Jabalpur Hospital Fire: मध्य प्रदेश: जबलपुर के अस्पताल में भीषण अग्निकांड, 8 मरीजों की मौत, कई झुलसे

Jabalpur Hospital Fire: मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्निकांड हो गया है। जिसमें 8 मरीजों की मौत की खबर है। ये आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है क्योंकि, अस्पताल में 150 से ज्यादा लोगों के होने की भी सूचना सामने आई है। वहीं, इस घटना पर राज्य के सीएम ने शिवराज सिंह ने दुख जताया है

मध्य प्रदेश: जबलपुर के अस्पताल में भीषण अग्निकांड, 8 मरीजों की मौत, कई झुलसे

जबलपुर | Jabalpur Hospital Fire: मध्य प्रदेश में जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्निकांड हो गया है। जिसमें 8 मरीजों की मौत की खबर है। ये आंकड़ा अभी बढ़ भी सकता है क्योंकि, अस्पताल में 150 से ज्यादा लोगों के होने की भी सूचना सामने आई है। वहीं, इस घटना पर राज्य के सीएम ने शिवराज सिंह ने दुख जताया है और मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा हादसे में सभी घायल सभी लोगों का पूरा इलाज सरकार द्वारा करवाने की बात कही है। सीएम ने कहा कि, स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं। राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं।

लोगों फंसे होने की सूचना, राहत-बचाव कार्य जारी
जानकारी के अनुसार, भोपाल शहर के शिव नगर दमोह नाका में न्यू लाइफ मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल में सोमवार यानि आज दोपहर भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि, अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर अब भी कई लोग फंसे हैं, जिन्हें बचाने के लिए राहत-बचाव कार्य जारी है। सूचना पर आग को बुझाने के लिए नगर निगम की 7 दमकलों मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें:- Jagarnath Mahto Health Update: झारखंड विधानसभा की कार्यवाही के बीच शिक्षा मंत्री के सीने में दर्द और सांस लेने में परेशानी, तुरंत ले जाया गया अस्पताल

इधर-उधर भागने लगे लोग
अस्पताल में आग की घटना के समय अस्पताल में स्टाफ, मरीज और परिजन समेत तकरीबन 150 लोग मौजूद थे। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है। मरीजों को सुरक्षित निकालने का प्रयास किया जा रहा है। शुरूआती तौर पर अस्पताल में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:- India Covid 19 Updates: ‘मंकीपॉक्स’ की चिंताओं के बीच देश में आज सामने आए कोरोना के इतने मामले, ‘मंकीपॉक्स’ मरीज की भी मौत

Must Read: बिहार विधान परिषद के नए सभापति बने देवेश चंद्र ठाकुर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :