भारत: राजस्थान : मानसिक रूप से बीमार किशोरी के साथ दुष्कर्म करने वाले को 20 साल की कैद

अदालत ने मंगलवार को अपने आदेश में श्रवण राम उर्फ समरम पर 25 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया।
जैसलमेर के एसपी भंवर सिंह नथावत ने बताया कि फरवरी में मंदबुद्धि बच्ची को अकेला देख श्रवण राम बच्चे को सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
वारदात को अंजाम देने के बाद उसने किसी से शिकायत करने पर नाबालिग को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
घबराई हुई बच्ची ने घर आकर अपनी मां को घटना के बारे में बताया। मां ने थाना रामदेवरा में शिकायत दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
एसपी नथावत की टीम ने चार दिन के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर पुख्ता सबूत जुटाकर आरोपी के खिलाफ पोक्सो कोर्ट में चार्जशीट पेश की।
दोनों पक्ष एक ही गांव के हैं। पुलिस अधिकारी ने सभी गवाहों को समय पर कोर्ट में पेश कर बयान दिलवाया।
पीटी/एसजीके
Must Read: सीबीआरआई उपकरण लगाकर 28 अगस्त तक नजारे को हर पल करेगा कैमरे में कैद
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.