भारत: एसपी क्राइम ने खटीमा कोतवाली का किया निरीक्षण, निरीक्षण में मिले एक्सपायरी डेट के आंसू गैस के गोले
ताज्जूब की बात तो यह है कि कोतवाली में तैनात कई पुलिसकर्मी तो हथियारों को खोल भी नहीं पाए। ऐसे में अदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की हाईटेक पुलिस किस तरह से काम कर रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों को एसपी क्राइम ने मौके पर ही फटकार लगाई। साथ ही कोतवाल को आदेश दिया है कि एक्सपायरी हो चुके गोला बारूद की लिस्ट बनाकर मुख्यालय भेजा जाए।
ताज्जूब की बात तो यह है कि कोतवाली में तैनात कई पुलिसकर्मी तो हथियारों को खोल भी नहीं पाए। ऐसे में अदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तराखंड की हाईटेक पुलिस किस तरह से काम कर रही है। ऐसे पुलिसकर्मियों को एसपी क्राइम ने मौके पर ही फटकार लगाई। साथ ही कोतवाल को आदेश दिया है कि एक्सपायरी हो चुके गोला बारूद की लिस्ट बनाकर मुख्यालय भेजा जाए।
इस दौरान एसपी क्राइम मनोज कत्याल ने खटीमा कोतवाली में बैरिक, मैस कोतवाली भवन और कोतवाली दस्तावेजों का निरीक्षण भी किया। वहीं पुलिस अधिकारियों से कोतवाली में दर्ज मुकदमों से संबंधित आवश्यक जानकारी भी ली। एसपी कत्याल ने कोतवाली के सिपाहियों और सभी एसआई से हथियारों के रख रखाव, उन्हे चलाने व उनके बारे में तकनीकी ज्ञान की जानकारी लेने को कहा।
--आईएएनएस
स्मिता/एएनएम
Must Read: पंकज त्रिपाठी क्रिमिनल जस्टिस के आगामी सीजन में आएंगे नजर
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.