12वां पेइचिंग फिल्म महोत्सव: 12वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव संपन्न
पिछले 12 वर्षों में पेइचिंग फिल्म महोत्सव चीनी फिल्मों और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के संवाद और आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, और राजधानी पेइचिंग का एक चमकदार सांस्कृतिक पहचान-पत्र भी बन गया है।
बीजिंग | 20 अगस्त की रात को चीनी राज्य फिल्म प्रशासन द्वारा निर्देशित, चाइना मीडिया ग्रुप और पेइचिंग नगर निगम की सरकार द्वारा आयोजित 12वां पेइचिंग अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव संपन्न हुआ।
ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2022: 28 अगस्त को भारत के साथ मुकाबले से पहले पाक टीम को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी बाहर
पिछले 12 वर्षों में पेइचिंग फिल्म महोत्सव चीनी फिल्मों और अंतरराष्ट्रीय फिल्मों के संवाद और आदान-प्रदान के लिए एक महत्वपूर्ण मंच बन गया है, और राजधानी पेइचिंग का एक चमकदार सांस्कृतिक पहचान-पत्र भी बन गया है।
Beijing International Film Festival revealed the media screening group score table and India's sensational #JaiBhim ranked 1st in the list with an average score of 3.7. ⭐????
— ROLEX Hari ???????? (@harimasss24) August 15, 2022
So it's almost confirmed that Jai Bhim will grab the Tiantan award from the major film festival of China pic.twitter.com/RIiZKGRy7l
ये भी पढ़ें:- सोनम कपूर के घर आया नन्हा सा बाल गोपाल, अनिल कपूर बने नाना
पेइचिंग फिल्म महोत्सव के थ्येनथान अवार्ड में बहुध्रुवीकरण सांस्कृतिक सामंजस्य का जोड़ है। इस साल पेइचिंग फिल्म महोत्सव में न्यायाधीशों के रूप में 7 मशहूर चीनी और विदेशी मेहमानों को आमंत्रित किया गया। दुनिया भर से चुनी गई उम्दा फिल्मों की संख्या 1450 तक पहुंच गई है, जिनमें से 1193 फिल्में 88 देशों और क्षेत्रों की विदेशी फिल्में हैं, जो पेइचिंग फिल्म महोत्सव की विविधता और एकीकरण को दर्शाते हैं।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
Must Read: दिल्ली विश्वविद्यालय: वाइस चांसलर से कॉलेजों में एडहॉक शिक्षकों को नियुक्ति करने की मांग
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.