क्राइम: कर्नाटक: कारोबारी के बेटे को धमकाने वाली महिला गिरफ्तार, 4 करोड़ रुपए ठगने की कोशिश का आरोप
जांच में जुटी ब्यातरयानपुरा पुलिस ने अधेड़ उम्र की महिला पुष्पा, उसके साथियों अयप्पा उर्फ अर्जुन, राकेश और संतोष को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने कहा कि महिला के नेतृत्व वाले गिरोह ने सूरज को सरकारी टेंडर दिलाने का भरोसा देकर फंसाया था।
पुष्पा ने सूरज से कई बार मुलाकात की और फिर उसे संतोष को यह कहकर मिलवाया, कि वह एक आईएएस अधिकारी का निजी सचिव है।
एक दिन सूरज जब पुष्पा से बात कर रहा था, तो दूसरा आरोपी कमरे के अंदर घुस गया और उससे कहा कि 4 करोड़ रुपये देने के बाद ही उसे छोड़ा जाएगा।
सूरज को पुष्पा के घर ले जाया गया और उसने धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो वह उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा देगी।
सूरज ने आरोपी को 25 लाख रुपये का भुगतान किया, जिसके बाद उसे रिहा कर दिया गया।
पुष्पा ने यह भी धमकी दी कि अगर उसने उसके बारे में कुछ भी बताया तो वह उसके पूरे परिवार को मार डालेगी। हालांकि, सूरज ने रिहा होने के बाद पुलिस को मामले की सूचना दी।
पीके/एएनएम
Must Read: रिश्ते की आड़ में जीजा अपनी साली पर जमाता रहा हक, जब नहीं मानी बात तो...
पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.