Covid 19 Updates: राजस्थान में कोरोना से तीन की मौत, देश में आज सामने आए 4,510 नए मरीज
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,510 नए मामले सामने आए और 14 संक्रमितों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 5,640 लोग ठीक हुए हैं। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 46,216 हैं
नई दिल्ली | देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,510 नए मामले सामने आए और 14 संक्रमितों की मौत हो गई है। हालांकि, इसी दौरान 5,640 लोग ठीक हुए हैं। देश में अभी कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 46,216 हैं जबकि, दैनिक पॉज़िटिविटी दर 1.33 फीसदी है। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े में पिछले 24 घंटे के दौरान बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां कोरोना के 81 नए मामले सामने आए हैं जबकि, 68 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। दिल्ली में अब सक्रिय मामलों की संख्या 463 रह गई है।
ये भी पढ़ें:- 41 दिनों से मौत से जंग लड़ने के बाद आखिरकार दुनिया का अलविदा कह गए राजू श्रीवास्तव
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 403
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 39 लाख 72 हजार 980
अभी कुल एक्टिव केस - 46 हजार 216
अबतक कुल टीकाकरण - 216 करोड़ 95 लाख 51 हजार 519
ये भी पढ़ें:- कई ट्रेनों का रूट बदला: बिहार के सासाराम स्टेशन के पास बड़ा हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी ने लगाए कई गाड़ियों के ब्रेक
राजस्थान में एक बार फिर से कोरोना के नए मामलों में उछाल आया है और बीते दिन कोरोना ने 3 लोगों की सांसें छीन ली है। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 109 नए मामले सामने आए जिनमें सर्वाधिक 25 संक्रमित जयपुर में मिले हैं। इसके अलावा राज्य के दौसा जिले में 2 और जयपुर में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई है। राजस्थान में में कोरोना के 1089 मामले सक्रिय हैं।
ये भी पढ़ें:- 6 लोगों को कुचला: सोते हुए लोगों पर काल बनकर आया ट्रक, 4 की दर्दनाक मौत
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.