India Coronavirus: देश में 24 घंटे में कोरोना धड़ाम! आज सामने आये 4,417 नए मामले, एक्टिव केस भी हुए कम
भारत में कोरोना के नए मामलों में फिलहाल कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले एकदम से सेंसेक्स की तरह धड़ाम होते दिखाई दिए। आज कोरोना के नए मामले कई महीने बाद सबसे कम स्तर पर 4,417 दर्ज हुए हैं।
नई दिल्ली | भारत में कोरोना के नए मामलों में फिलहाल कमी दर्ज की जा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले एकदम से सेंसेक्स की तरह धड़ाम होते दिखाई दिए। आज कोरोना के नए मामले कई महीने बाद सबसे कम स्तर पर 4,417 दर्ज हुए हैं। इसी के साथ देश में अब सक्रिय मामलों में भी लगातार कमी हो रही है जो की स्वास्थ्य विभाग और सरकार के लिए राहत की खबर है।
देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति
अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 44 लाख 66 हजार 862
अबतक कुल मौतें - 5 लाख 28 हजार 030
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 38 लाख 86 हजार 496
अभी कुल एक्टिव केस - 52 हजार 336
अबतक कुल टीकाकरण - 213 करोड़ 72 लाख 68 हजार 615
ये भी पढ़ें:- लाखों दिलों की धड़कन सपना चौधरी आज कर सकती हैं कोर्ट में सरेंडर
राजस्थान का ताजा कोरोना ग्राफ
राजस्थान में भी कोरोना से राहत दर्ज की जा रही है। यहां भी नए मामले गिरावट पर दर्ज हो रहे हैं। राज्य में बीते दिन सिर्फ 146 नए मामले सामने आए है। राजधानी जयपुर से भी राहत की खबर है। यहां सर्वाधिक 37 नए पॉजिटिव दर्ज हुए हैं। बता दें कि, राजस्थान में अबतक कोरोना के कुल 1310070 संक्रमित सामने आ चुके हैं। जिनमें से 9628 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब राज्य में एक्टिव केस की संख्या भी घटकर 1957 रह गई है।
ये भी पढ़ें:- ईडी का शराब कारोबारियों पर शिकंजा, अब इनके ठिकानों पर पड़ा छापा, 30 स्थानों पर कार्रवाई
पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.