भारत: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, 2 मारे गए
क्राइम
23 Aug 2022
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, जहां घुसपैठ की कोशिश की गई, वहां सेना का अभियान जारी है। इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव मिले है।
जम्मू | जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। मंगलवार को सुरक्षाबलों ने घुसपैठियों के दो शव बरामद किए।
राहुल गांधी के इनकार के बाद कई नाम सामने: कौन बनेगा कांग्रेस का अध्यक्ष, कई नामों पर विचार
जानकारी के मुताबिक, राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के नौशेरा सेक्टर के लाम इलाके में घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया।
राजनीतिक गलियारों में हलचल: 200 वाहनों के काफिले के साथ सचिन पायलट मिलने पहुंचे मृतक दलित छात्र के परिवार से, माना जा रहा शक्ति परीक्षण!
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, जहां घुसपैठ की कोशिश की गई, वहां सेना का अभियान जारी है। इस तलाश अभियान के दौरान ही दो घुसपैठियों के शव मिले है।
फिलहाल, तलाशी अभियान जारी है।
पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.