JALORE: पंचो का तुगलकी फरमान,तीन माह से 'अछूत' हैं परिवार 

समाज के ठेकेदारों ने हुक्का पानी बंद करने के साथ दस लाख का लगाया जुर्माना 

पंचो का तुगलकी फरमान,तीन माह से 'अछूत' हैं परिवार 

जालोर। देश को आजाद हुए भले ही आठ दशक बीतने को हैं लेकिन आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां की पंचायतें ना तो संविधान को मानती हैं और ना ही कानून को मानती हैं।इन पंचायतो में पंचो का फैसला ही सर्वमान्य हैं। ताज़ा मामला जालोर जिले के भाद्राजून के भोरडा गांव का सामने आया हैं। भोरड़ा गांव का एक परिवार पिछले तीन महीने से अछूतों की तरह अपनी जिंदगी बसर कर रहा हैं।वजह हैं यहां की खाप पंचायत जिसने इस परिवार का बहिष्कार कर रखा हैं।परिवार के सदस्य से ना तो कोई बात करता हैं और ना ही कोई सामान का लेन देन किया जाता हैं।पंचायत फरमान के अनुसार अगर कोई परिवार से बात करता हैं या सामान देता हैं तो उसे भी दण्डित किया जाएगा।

क्या हैं पूरा-

दरअसल यह पूरा मामला कुछ सालों पूर्व हुई एक हत्या से जुड़ा बताया जा रहा हैं।प्रार्थी हीराराम पुत्र सैलाराम चौधरी ने बताया कि गांव के सरपंच बगदाराम के घर बुलाया गया जहां पंच कानाराम, खुशालाराम, गणेशाराम, जोगाराम, पन्नाराम, छोगाराम, आदरिंगाराम, नारायनलाल, राजाराम समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस दौरान प्रार्थी व उसके भाई गणेशाराम से कहा कि तुम पर हत्या के आरोप लगे थे जिस पर प्रार्थी ने कहां कि आरोप झूठे थे और न्यायालय ने बरी भी कर दिया हैं लेकिन समाज के ठेकेदार यानि पंच पटेलों ने कहां कि न्यायालय ने भले बरी किया लेकिन लेकिन पंचायत तुम्हे दोषी मानती हैं। इस अवसर पर पंचो ने प्रार्थी पक्ष का हुक्का पानी बंद करने का फरमान जारी करते हुए समाज से बहिष्कृत कर दिया साथ ही दस लाख रूपये का दंड भी लगाया गया।जब तक दस लाख दंड नहीं दोगे तब तक समाज से बाहर रहोगे।

पुलिस ने भी ज़ख्म पर नमक लगाने का किया काम, न्यायालय के आदेश पर मामला दर्ज-

पीड़ित परिवार को खाप पंचायत से तो जख्म मिला ही था लेकिन जब इस पुरे मामले को लेकर भाद्राजून थाने पहुंचा और रिपोर्ट पेश की तो थाने में प्रकरण दर्ज नहीं हुआ ऐसे में उसके जख्मो पर नमक का काम पुलिस ने भी किया। 8नवंबर 2024 की घटना में आख़िरकार न्यायालय की शरण लेनी पड़ी तब जाकर 4 जनवरी 2025 को जाकर मामला दर्ज हो पाया हैं।

इनका कहना हैं-

पीड़ित पक्ष ने समाज के 11पंच पटेलों के खिलाफ समाज से बहिष्कार करने का मामला दर्ज करवाया हैं, पुरे मामले की जांच की जा रही हैं।
कमल किशोर, थानाधिकारी भाद्राजून।

Must Read: दोस्तों संग पार्टी मनाने के बाद युवक हो गया गायब, चिंतित पिता पहुंचा पुलिस के पास और...

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :