जालोर में तेज हवाओं का कहर: जालोर के नारणावास गांव में तेज हवाओं से गिरा 220 का विधुत टॉवर , तार 33 केवी लाइन पर गिरने से नया नारणावास ग्रिड बंद

हवा के साथ आई 15 मिनट तेज बरसात के दौरान नया नारणावास गांव के पास से गुजर रही 220 केवी लाइन का टॉवर पोल गिर गया। रिंग सिस्टम के दौरान ये 220 सिरोही से जुड़ी हुई हैं। टॉवर पोल गिरने से तार नीचे आ गए ऐसे में  पास से गुजर रही 33 केवी लाइन पर गिर गए।

जालोर के नारणावास गांव में तेज हवाओं से गिरा 220 का विधुत टॉवर , तार 33 केवी लाइन पर गिरने से नया नारणावास ग्रिड बंद

जालोर।
हवा के साथ आई 15 मिनट तेज बरसात के दौरान नया नारणावास गांव(New Narnawas Village) के पास से गुजर रही 220 केवी लाइन का टॉवर पोल गिर गया। रिंग सिस्टम के दौरान ये 220 सिरोही से जुड़ी हुई हैं। टॉवर पोल गिरने से तार नीचे आ गए ऐसे में  पास से गुजर रही 33 केवी लाइन पर गिर गए। 33 केवी की लाइन नया नारणावास 33 केवी ग्रिड से जुड़ी हुई है। ऐसे में 33 केवी लाइन पर तार गिरने से नया नारणावास ग्रिड ठप हो गया ।

इससे नारणावास , नया नारणावास , जागनाथ महादेव एवं  ग्रेनाइट खदानों की बिजली बंद हो गई। 220 का टॉवर गिरने से पास से गुजर रहे ग्रामीण घबरा गए। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। नारणावास सरपंच जशोदा कंवर (Sarpanch Jashoda Kanwar)ने इसकी सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों को दी गई।  रूप सिंह राठौड़ , लाइन मैन महेश मीणा , ब्रिजिश बाजक,  पपिया राम आदि मौके पर पहुचे और घटना के आधे घण्टे बाद 220 केवी लाइन के एक्सईएन बीके परमार , बागरा सहायक अभियंता वीआर परमार, ​दिलीप कुमार , कांतिलाल ,नारणावास लाइन मैन महेश मीणा आदि मौके पर पहुंच गए।

अंधेरे में डूबे नारणावास व नया नारणावास 
220 की लाइन का टॉवर गिरने से 33 केवी लाइन भी चपेट में आ गई। ऐसे में नया नारणावास ग्रिड ठप हो गया ऐसे में इस ग्रिड से जुड़े सभी गांवों की बिजली बंद हो गई। 220 केवी का टॉवर की लाइन रिंग सिस्टम से सिरोही से जुड़ी हुई हैं। 220 लाइन का टॉवर 33 की लाइन पर गिरने से नया नारणावास ग्रिड ठप हो गया हैं। जल्दी ही विधुत बहाल करने की कोशिश की जा रही हैं।  

Must Read: पिता कांग्रेस नेता और पुत्र लगा रहे सरकार के खिलाफ नारे

पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :