अवैध शराब का गोरखधंधा: गांवों में बिक रही अवैध शराब, अधिकारी बोल रहे जानकारी नहीं फोटो भेजो, बंद करवाते हैं
कस्बे के सहित आस-पास के दर्जनों गांवों में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं को किसी का डर नहीं है। यही वजह है कि गांव-गांव में अवैध शराब की ब्रांच खुल गई है। आबकारी विभाग की एक लोकेशन के दुकान की आड में आठ-दस अवैध शराब की ब्रांच चल रही है।
जसवंतपुरा | कस्बे के सहित आस-पास के दर्जनों गांवों में धड़ल्ले से अवैध शराब बिक रही है। अवैध शराब का कारोबार करने वाले माफियाओं को किसी का डर नहीं है। यही वजह है कि गांव-गांव में अवैध शराब की ब्रांच खुल गई है। आबकारी विभाग की एक लोकेशन के दुकान की आड में आठ-दस अवैध शराब की ब्रांच चल रही है। आबकारी व पुलिस विभाग के आळा अधिकारियों का इस अवैध शराब की जानकारी होने के बावजूद भी कार्यवाही नहीं कर रहे है। ग्रामीणों की शिकायत बावजूद भी अवैध शराब का कारोबार नहीं रूक रहा है। दिन में भी धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री हो रही है।
गांव-गांव बिक रही है अवैध शराब
डोरडा, फैदाणी, राजपुरा, जसवंतपुरा, जीतपुरा, चेकला, जाविया, पावटी, दातलावास, गोलाणा में अवैध शराब की बिक रही है। यहां पर आबकारी विभाग की एक लोकेशन की आड़ में अवैध ब्रांच चल रही है।
मुख्य सड़क पर अवैध ब्रांचे
डोरड़ा व फैदाणी गांव के मुख्य सड़क पर बकायदा अवैध शराब की दुकान खुली हुई है। यहां पर सुबह 9 बजे से लगाकर रात 10 बजे तक अवैध शराब बिकती है। ग्रामीण महिलाओं को रात को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है। शराबी आठ बजे बाद अक्सर सड़कों पर लड़ाई-झगड़े करते है। ग्रामीणों ने आबकारी व पुलिस को कई बार इस बारे में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।
जानकारी में नहीं है
मेरे को क्षेत्र में अवैध ब्रांच चलने की जानकारी नहीं है फोटो भेजो हाथ-हाथ बंद करवाता हूं।
— मनीष सोनी, थानाधिकारी-जसवंतपुरा
क्षेत्र में अवैध ब्रांच की जानकारी नहीं है अगर अवैध ब्रांच है, तो तुरंत बंद करवा देंगे।
— रविन्द्रप्रतापसिंह, आबकारी निरीक्षक
Must Read: शराब माफियाओं पर मेहरबान रामसीन थानाधिकारी
पढें जालोर खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.