भारत: मणिपुर में बीएसएफ ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पदार्फाश किया

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एक देसी बंदूक और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया है। ये सभी उपकरण देसी बंदूकों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता था।

मणिपुर में बीएसएफ ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का पदार्फाश किया
BSF busts illegal arms manufacturing factory in Manipur.
नई दिल्ली, 25 अगस्त (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मणिपुर में एक अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की। छापेमारी में 1 देसी बंदूक समेत भारी मात्रा में देसी पिस्टल बनाने के उपकरण जप्त किए गए हैं। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी साझा की गई।

बीएसएफ ने बताया कि गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल और मणिपुर पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में देसी हथियार बनाने वाली एक अवैध फैक्टी पर छापा मारा। इस कार्रवाई में एक देसी बंदूक और उसे बनाने वाले उपकरणों को भारी मात्रा में बरामद किया गया है। ये सभी उपकरण देसी बंदूकों को बनाने में इस्तेमाल किया जाता था।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ की मिजोरम काचर यूनिट की 113 बटालियन और मणिपुर पुलिस ने खुफिया सूचना के बाद मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है। अब स्थानीय पुलिस आगे की जांच कर जानने की कोशिश कर रहे हैं कि ये हथियारों की अवैध फैक्ट्री को कौन चला रहा था।

--आईएएनएस

एसपीटी/एएनएम

Must Read: गुजरात में जहरीली शराब का कहर! 31 लोगों की मौत से हड़कंप

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :