Sad: आर्मी कैंप में झगड़े के बाद जवान ने साथियों पर बरसाई गोलियां, दो जवानों की मौत, दो घायल
पुंछ में सुरनकोट के आर्मी कैंप में गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें दो जवानों की मौत की खबर है। ये कोई आतंकी हमला न होकर सेना के एक जवान द्वारा अपने ही साथियों पर की गई फायरिंग की घटना है।
श्रीनगर । जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में शुक्रवार को आर्मी कैंप में बड़ी घटना हो गई है। पुंछ में सुरनकोट के आर्मी कैंप में गोलीबारी की घटना हुई है। जिसमें दो जवानों की मौत की खबर है। ये कोई आतंकी हमला न होकर सेना के एक जवान द्वारा अपने ही साथियों पर की गई फायरिंग की घटना है।
सेना से जुड़े लोगों के अनुसार, सुरनकोट में 156 प्रादेशिक सेना बटालियन के जवानों इमरान अहमद और इम्तियाज अहमद में आज सुबह किसी बात को लेकर झकड़ा हो गया। जिसके बाद एक अन्य सैनिक ने अपने बैरक में सैनिकों पर गोलियां चला दी और बाद में खुद को भी गोली मार ली।
ये भी पढ़ें:- अद्भुत: भगवान शिव का चमत्कारी मंदिर, 6 महीने में बदलता है दिशा, सावन में लगता है भक्तों का मेला
जम्मू-कश्मीर| पुंछ के सुरनकोट स्थित 156 प्रादेशिक सेना बटालियन में आज सुबह हुई भ्रातृहत्या के एक मामले में सेना के एक जवान ने अपनी जान गंवाई और 3 अन्य घायल हो गए हैं। मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं: सेना सूत्र
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 15, 2022
इलाज के दौरान दो सैनिकों ने तोड़ा दम
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, ये गोलीबारी इस घटना में माखन सिंह और खलील अहमद समेत अन्य सैनिक भी जख्मी हो गए। जिसके बाद उन्हें गंभीर अवस्था में उधमपुर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दो सैनिकों मौत हो गई और 2 का इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें:- आरजेडी को झटका: मोकामा से विधायक अनंत सिंह की विधानसभा सदस्यता समाप्त, घर से मिले थे हथियार
Must Read: सीयूईटी (यूजी) : दूसरे चरण में परीक्षा न दे सकने वाले छात्रों को छठे चरण में मिलेगा मौका
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.