Rajasthan में कोरोना की वापसी: Rajasthan में Corona के 1883 केस, जयपुर और जोधपुर में कोरोना संक्रमित 2 लोगों की मौत, सचिवालय, पुलिस अकादमी और एसएमएस में भी कई पॉजिटिव
राजस्थान में बुधवार को 1883 नए केस आए है, वहीं राजधानी में 1138 केस के साथ सरकारी कार्यालय में भी कोरोना विस्फोट हो गया। वहीं जयपुर और जोधपुर में 2 लोगों की मौत हो गई।
जयपुर।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना पांव पसार रहा है। राजस्थान में बुधवार को 1883 नए केस आए है, वहीं राजधानी में 1138 केस के साथ सरकारी कार्यालय में भी कोरोना विस्फोट हो गया।
वहीं जयपुर और जोधपुर में 2 लोगों की मौत हो गई। जयपुर के अलावा आज जोधपुर में 230, अजमेर में 94, अलवर में 79, कोटा में 53, भरतपुर तथा सीकर में 36—36, बीकानेर में 34, भीलवाड़ा में 31, उदयपुर में 28, प्रतापगढ़ में 23 और गंगानगर में 21 केस मिले है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वैशाली नगर जयपुर के साथ आज राजस्थान पुलिस अकादमी भी कोरोना का हॉट स्पॉट बन गया।
वैशाली नगर में जहां 58 केस मिले वहीं आरपीए में सब इंस्पेक्टर की ट्रेनिंग ले रहे 56 कैडेट्स भी पॉजिटिव पाए गए।
जयपुर में 78 मरीज तो ऐसे है जिनका पता चिकित्सा विभाग के पास नहीं है। वहीं जयपुर में 2 आईएएस, 15 कर्मचारी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
इनमें सचिवालय में कोरोना की एंट्री होने पर कर्मचारियों में दहशत का माहौल हो गया। जयपुर में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक, राज्य सरकार में अल्पसंख्यक मामलात एवं पंचायती राज के सचिव , कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं।
जयपुर सीएमएचओ से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक टोंक रोड 49, तिलक नगर 24, सोडाला 52, शास्त्री नगर 47, सी-स्कीम, आदर्श नगर में 30-30, लालाकोठी 36, सांगानेर 27, सीतापुरा 20, श्याम नगर, गोपालपुरा 21-21, प्रताप नगर 24, पत्रकार कॉलोनी 25, मालवीय नगर, जेएलएन मार्ग 28, झालाना 25, जवाहर नगर, जगतपुरा 31-31, इंदिरा गांधी नगर 23, बनीपार्क, अजमेर रोड 34-34 केस कोरोना संक्रमितों के मिले है। इनके अलावा भी कई जगह है जहां 20 से कम कोरोना पॉजिटिव आए है।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.