Covid 19 : देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 16 हजार पार नए केस, राजस्थान में ऐसे हैं ताजा हालात

देश कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। हालांकि, आज सोमवार को कोरोना के नए मामले पिछले दिनों से कुछ घटकर सामने आए हैं और मौतों की संख्या में भी कमी दर्ज हुई है। फिर भी कुछ एक राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है।

देश में 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 16 हजार पार नए केस, राजस्थान में ऐसे हैं ताजा हालात

नई दिल्ली |  देश कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है। हालांकि, आज सोमवार को कोरोना के नए मामले पिछले दिनों से कुछ घटकर सामने आए हैं और मौतों की संख्या में भी कमी दर्ज हुई है। फिर भी कुछ एक राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 16 हजार 678 नए मामले आए हैं जबकि, 26 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 14 हजार 629 मरीज रिकवर भी हुए हैं।

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल पॉजिटिव - 4 करोड़ 36 लाख 39 हजार 329
अबतक कुल मौतें -  5 लाख 25 हजार 454
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 29 लाख 83 हजार 162
अभी कुल एक्टिव केस - 1 लाख 30 हजार 713
अबतक कुल टीकाकरण - 198 करोड़ 88 लाख 77 हजार 537

ये भी पढ़ें:- Amarnath Yatra 2022: प्राकृतिक आपदा के बाद फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, नए जोश आगे बढ़ रहे तीर्थयात्री

राजस्थान में कोरोना के ये हैं ताजा हालात
राजस्थान में कोरोना के नए मामलों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना 117 नए संक्रमित सामने आए हैं। जिनमें सर्वाधिक 41 केस राजधानी जयपुर से हैं। इसी के साथ राज्य में अब एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,126 हो गई है। वहीं, राज्य में अब कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12 लाख 89 हजार 710 पहुंच गया है। जिनमें से अबतक 9 हजार 570 लोगों की मौत हो चुकी है। 

ये भी पढ़ें:- JEE Main Result 2022: जेईई मेन सेशन 1 का परिणाम घोषित, उम्मीदवार यहां आसानी से कर सकते हैं डाउनलोड

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 433 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 549 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद सक्रिय मामले 2,146 हो गए है। 

महाराष्ट्र में कोरोना के नए मामलों में इजाफा हुआ है। यहां बीते दिन कोरोना के 2 हजार 591 नए मामले सामने आए।


तमिलनाडु में 24 घंटे के दौरान 2 हजार 537 नए कोरोना मामले दर्ज हुए। 

Must Read: जहरीली गैस का तांडव! अचानक बेहोश होकर गिरने लगी महिलाएं, 50 की बिगड़ी तबियत

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :