मनोरंजन: विक्रम वेधा का टीजर हुआ जारी, फिल्म में ऋतिक और सैफ का जोरदार एक्शन

1 मिनट-46-सेकंड लंबे टीजर में दर्शकों को एक्शन से भरपूर कहानी की एक झलक है।
टीजर में कई सारे डायलॉग हैं। कई एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल ड्रामा भी है।
टीजर, विक्रम वेधा के लिए एक संपूर्ण मनोरंजन पैकेज होने का वादा करता है। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
माधवन और विजय सेतुपति अभिनीत तमिल मूल 2017 में एक बड़ी हिट थी।
विक्रम वेधा की कहानी में कई ट्विस्ट और टर्न हैं। एक सख्त पुलिस वाला विक्रम (सैफ अली खान) एक खूंखार गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) को ट्रैक करने और उसका पीछा करने के लिए निकलता है, जिसके बाद कहानी शुरू होती है।
वाईनॉट स्टूडियोज प्रोडक्शन की विक्रम वेधा को टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स और जियो स्टूडियोज के सहयोग से प्रस्तुत किया है।
पीटी/एसकेपी
Must Read: अनन्या से भी आगे निकलती दिख रही उनकी बहन अलाना पांडे, समंदर किनारे दिए ऐसे पोज, फैंस ने खोए होश
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.