भारत: यूएस ओपन में नहीं खेल पाएंगे जर्मनी के ज्वेरेव: रिपोर्ट

हनोवर (जर्मनी), 22 अगस्त (आईएएनएस)। यूएस ओपन जर्मन स्टार अलेक्जेंडर ज्वेरेव नहीं खेल पाएंगे, जो न्यूयॉर्क में फ्रेंच ओपन में लगी चोट से समय पर उबर नहीं पाए हैं। इस बारे में एक रिपोर्ट में सोमवार को जानदारी दी गई।बिल्ड अखबार के अनुसार, ज्वेरेव

यूएस ओपन में नहीं खेल पाएंगे जर्मनी के ज्वेरेव: रिपोर्ट
हनोवर (जर्मनी), 22 अगस्त (आईएएनएस)। यूएस ओपन जर्मन स्टार अलेक्जेंडर ज्वेरेव नहीं खेल पाएंगे, जो न्यूयॉर्क में फ्रेंच ओपन में लगी चोट से समय पर उबर नहीं पाए हैं। इस बारे में एक रिपोर्ट में सोमवार को जानदारी दी गई।

बिल्ड अखबार के अनुसार, ज्वेरेव अभी भी ग्रैंड स्लैम के लिए पूरी तरह से फिट महसूस नहीं कर रहे हैं और वह डेविस कप ग्रुप चरण में वापसी करने के लिए 13-18 सितंबर को अपने गृहनगर हैम्बर्ग में पहुंचेंगे।

25 वर्षीय विश्व नंबर दो खिलाड़ी जून की शुरूआत में राफेल नडाल के साथ रोलैंड गैरोस सेमीफाइनल में चोट लग गई थी। इस बारे में डीपीए की रिपोर्ट में कहा गया।

हालांकि, उनका पुनर्वास कार्यक्रम, एक स्लैम में प्रतिस्पर्धी होने के लिए समय पर पूरा नहीं हुआ है।

ज्वेरेव ने कहा, अगर यह एक सामान्य टूर्नामेंट होता, बेस्ट ऑफ थ्री, तो मैं कह सकता था कि शायद मैं खेलने के लिए तैयार हूं। लेकिन बेस्ट ऑफ फाइव टूर्नामेंट में शिरकत करना कठिन होगा।

--आईएएनएस

आरजे/एएनएम

Must Read: 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, एक आतंकी की गोली लगी, एक जवान जख्मी

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :