हादसे का Video: पहलगाम में ITBP की बस खाई में गिरी, 2 जवानों की मौत, अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी कर लौट रहे थे जवान
आईटीबीपी के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई है। जिससे इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई
श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आईटीबीपी के जवानों के साथ एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों को ले जा रही एक बस गहरी खाई में गिर गई है। जिससे इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल बताए गए हैं। आईटीबीपी के ये सभी जवान अमरनाथ यात्रा की ड्यूटी पूरी करने के बाद वापस लौट रहे थे। अभी तक की जानकारी में सामने आया है कि बस के ब्रेक फेल हो गए जिससे बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हो रहा दौरा: सीएम गहलोत अब गुजरात में दिखाएंगे जादुगिरी, चुनाव 2022 के लिए मिली बड़ी जिम्मेदारी
#WATCH Bus carrying 37 ITBP personnel and two J&K Police personnel falls into riverbed in Pahalgam after its brakes reportedly failed, casualties feared#JammuAndKashmir pic.twitter.com/r66lQztfKu
— ANI (@ANI) August 16, 2022
चंदनवाड़ी से पहलगाम आ रही थी बस
पुलिस के अनुसार, मंगलवार सुबह आईटीबीपी के 37 जवानों और 2 पुलिसकर्मियों को चंदनवाड़ी से पहलगाम पुलिस नियंत्रण कक्ष लेकर आ रही बस बीच रास्ते में ही गहरी खाई में गिर गई। जिससे आईटीबीपी के 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसके अलावा कई और जवानों को भी चोटें लगी हैं। हादसे पर बिहार के पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करके कहा, "कश्मीर के पहलगाम में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. अमरनाथ यात्रा में लगी ITBP की बस खाई में गिरने से कई जवानों के शहीद होने और जख्मी होने की खबर से अत्यंत पीड़ा हुई है.
ये भी पढ़ें:- करीब 6 हजार केस कम: देश में एक ही दिन में कोरोना धड़ाम, आज दर्ज हुए 8 हजार 813 नए मामले, कल मिले थे 14 हजार पार
Must Read: जम्मू में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से दो की मौत, 5 घायल
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.