भारत: तेजस्वी भेड़ चराने वाले और नित्यानंद गाय चराने वाले : भाजपा
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है। तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं।
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार भाजपा प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने कहा कि बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है। तेजस्वी भेड़ चराने वाले हैं और नित्यानंद गाय चराने वाले गौपालक और भगवान श्री कृष्ण के वंशज यानि असली यादव हैं।
निखिल आनंद ने कहा की तेजस्वी हताश, निराश, परेशान हैं और बहदवासी में अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं। तेजस्वी किसको धमकी दे रहे हैं और किसको ठंडा करने की बात कर रहे हैं।
तेजस्वी को यादव समाज की बात करने से पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए। तेजस्वी को यादव समाज की बात करने का हक नहीं क्योंकि वह भेड़ चराने वाले समाज के हैं, जबकि नित्यानंद राय गोपालक, गौवंशी और भगवान श्री कृष्ण के असली वंशज हैं। बिहार की जनता को पता है कि असली यादव कौन है।
निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव को आरोपित करते हुए कहा कि वे कसाईखाना खुलवाने वाले और गौहत्या और गौमांस के समर्थक हैं वहीं असली यादव का बेटा नित्यानंद राय गाय, गीता, धर्म की रक्षा का संकल्प ले चुके हैं। आने वाले समय में बिहार की जनता जरूर तय करेगी यादव समाज का नेता कौन है और यादव समाज का असली बेटा कौन है।
निखिल आनंद कहा कि भ्रष्टाचार करके और गरीबों का खून चूसकर कोई यादव समाज का भला नहीं कर सकता, बल्कि भगवान कृष्ण के रास्ते पर चलकर ही कोई यादव समाज का भला कर सकता है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी गीदड़ भभकी किसी दूसरे को दें, क्योंकि कोई भी असली यादव का बेटा किसी फर्जी यादव की गीदड़ भभकी से नहीं डरता है।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने गुरुवार को गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का नाम लिए बिना कहा कि बिहार के भाजपा के एक सांसद केंद्र में मंत्री हैं, जो बिहार में महाराष्ट्र वाला खेला करना चाह रहे थे। उन्होंने अपने अंदाज में उन्हे चेतावनी देते हुए कहा कि वे लाइन में रहें। सब कुछ ठंडा दिया जाएगा।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएनएम
Must Read: महाराष्ट्र के पॉलिटिकल ड्रामा की गुवाहाटी में बैठकर लिखी जा रही स्क्रिप्ट को सच करना आसान नहीं
पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.