भारत: जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना

श्रीनगर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।मौसम विभाग

जम्मू-कश्मीर में छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश की संभावना
श्रीनगर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटों के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहा।

मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि अगले 24 घंटों में केंद्र शासित प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है।

मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा, अगले 24 घंटों के दौरान जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

श्रीनगर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 18, पहलगाम 12.8 और गुलमर्ग 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लद्दाख क्षेत्र के द्रास में न्यूनतम तापमान 9.8, लेह में 10.9 और कारगिल में 16.2 रहा।

जम्मू में न्यूनतम तापमान 25.3, कटरा 23.2, बटोटे 17.7, बनिहाल 16.8 और भद्रवाह 16.3 दर्ज किया गया।

--आईएएनएस

पीके/एसजीके

Must Read: भारत में एक दिन में ठीक होने (रिकवरी) वाले मरीजों की संख्‍या सबसे अधिक

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :