Sumerpur @ छात्र नेता को श्रद्धांजलि: पाली के सुमेरपुर में छात्रनेता की पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्त एकत्रित
छात्रनेता स्वर्गीय पृथ्वीपालसिंह देवड़ा की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। सुमेरपुर के टाउन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्तदान किया गया।
सुमेरपुर पाली।
छात्रनेता स्वर्गीय पृथ्वीपालसिंह देवड़ा की दूसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। आयोजक महिपेंद्रसिंह रोहुआ ने बताया कि सुमेरपुर के टाउन हॉल में आयोजित रक्तदान शिविर में 127 यूनिट रक्तदान किया गया। इस दौरान ईश्वरसिंह बलुपुरा,जगदीशसिंह,महेंद्रसिंह जोलियाली,प्रेमसिंह भेड़, अजयसिंह राठौड़, नरेन्द्रसिंह सालोदिया, एडवोकेट रविंद्रसिंह, पृथ्वीसिंह नांदड़ी, केशरसिंह,भरतसिंह बलुपुरा, कुश बन्ना हेमावास, नरेन्द्रसिंह मोकलसर, लोकेंद्रसिंह दांतल, केशरसिंह बांकली, दिलीपसिंह, देवेंद्रसिंह बांकली, भोमसिंह दांतल, विश्वजीतसिंह मलार, दिलीपसिंह नागड़ी, काली बन्ना, भजन विश्नोई, रवी कंदरा, देवेंद्रसिंह, रूपसिंह बासनी, किशनसिंह, रविंद्रसिंह उथमण समेत काफी संख्या में युवा मौजूद रहे।
दो सालों से रक्तदान शिविर का आयोजन
छात्र नेता पृथ्वीपलसिंह की याद में लगातार दो सालों से युवाओं द्वारा रक्तदान किया जा रहा है छात्र नेता पृथ्वीपलसिंह की मौत के बाद युवाओं ने श्रद्धांजलि स्वरूप उनकी स्मृति में रक्तदान शिविर लगाने का संकल्प लिया जो लगातार दो साल से जारी है। अपने मित्र की सड़क हादसे में मौत के बाद युवाओं द्वारा हर वर्ष पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहण करने की इस पहल की चंहुओर सराहना की जा रही हैं। छात्र नेता पृथ्वीपालसिंह की दूसरी पुण्यतिथि पर युवाओं ने पृथ्वीपालसिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर 127 जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
Must Read: दिवाली पर इस साल भी पटाखों पर बैन, 1 जनवरी 2023 तक नहीं कर सकेंगे आतिशबाजी
पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.