नदी नाले उफान पर : बांसवाड़ा में मूसलाधार के बाद बांध के खोलने पड़े गेट, शुक्रवार को भी जमकर होगी बारिश

बांसवाड़ा में बारिश का दौर बीती रात से ही जारी रहा। जिसके चलते जिले के लगभग सभी नदी नाले उफान पर आ गए। भारी बारिश के कारण जिले का सुरवानिया बांध भी लबालब हो गया।

बांसवाड़ा में मूसलाधार के बाद बांध के खोलने पड़े गेट, शुक्रवार को भी जमकर होगी बारिश

बांसवाड़ा | प्रदेश की राजधानी जयपुर में भले ही मानसून की बेरूखी देखी जा रही हो, लेकिन दूसरे जिलों में मानसून पूरी तरह से मेहरबान दिख रहा है। आज बांसवाड़ा जिले में बादल जमकर बरसे। बांसवाड़ा में बारिश का दौर बीती रात से ही जारी रहा। जिसके चलते जिले के लगभग सभी नदी नाले उफान पर आ गए। भारी बारिश के कारण जिले का सुरवानिया बांध भी लबालब हो गया।


मूसलाधार के बाद बांध के खोलने पड़े गेट

बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश गुरूवार को भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। ऐसे में बांसवाड़ा में आज मूसलाधार हुई। जिले के सुरवानिया बांध के लबालब होने के बाद सुबह बांध के 10 गेट तीन फीट तक खोल दिये गए और पानी की निकासी की जा रही है। 

ये भी पढ़ें:- सिंगर सलाखों के पीछे: पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को 2 साल की सजा, ले जाया गया पटियाला जेल

शुक्रवार को भी जमकर बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग के अनुसार, अभी राजस्थान में बारिश का दौर आगे भी जारी रहेगा। प्रदेश में शुक्रवार को भी पूर्वी राजस्थान के लगभग सभी जिलों में कही भारी तो कही मध्यम बारिश हो सकती है।

ये भी पढ़ें:- हे भगवन: मां बनी हैवान! 6 साल की मासूम के प्राइवेट पार्ट में डाला उबलता हुए तेल

Must Read: राज्यपाल कलराज मिश्र के बेटे और चूरू कलेक्टर कोरोना पॉजिटिव

पढें राज्य खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :