Sirohi @ स्वास्थ्य केंद्र किया क्रमोन्न: सिरोही में उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया क्रमोन्नत, विधायक लोढ़ा ने जताया आभार

सिरोही तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया। निदेशक जनस्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा जयपुर ने स्वीकृति के आदेश जारी किए गए।

सिरोही में उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में किया क्रमोन्नत, विधायक लोढ़ा ने जताया आभार

सिरोही।
सिरोही तहसील के उप स्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया गया। निदेशक जनस्वास्थ्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा जयपुर ने स्वीकृति के आदेश जारी किए गए। स्वास्थ्य केंद्र के क्रमोन्नत होने पर  विधायक संयम लोढा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा का आभार जताया। लोढा ने कहां कि मोहब्बत नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनने से ग्रामीणों को ओर अधिक बेहत्तर चिकित्सा सुविधा मिलेगी एवं आसपास के एक दर्जन से अधिक गावों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। राज्य की गहलोत सरकार चिकित्सा क्षेत्र में आमजन को अधिक से अधिक बेहत्तर सुविधाएं मुहैया करवा रही है। लोढ़ा ने बताया कि सिरोही में मेडिकल कॉलेज, शिवगंज में जिला अस्पताल, सिलदर व जावाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की स्वीकृति पूर्व में ही कर दी गई है। मोहब्बत नगर उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत करने के बाद गांंवो में मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ेंगी एवं व्यवस्थाएं ओर अधिक सुदृढ होगी।


मोहब्बत नगर पीएचसी में 9 अतिरिक्त पद सृजित
 राज्य सरकार ने नव क्रमोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बतनगर में 9 अतिरिक्त पदों को सृजित किया है जिसमें चिकित्सा अधिकारी एक, द्वितीय श्रेणी नर्स दो, महिला स्वास्थ्य दर्शिका एक, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एक, फार्मसिस्ट एक, लैब टैक्नीशियन एक, वार्ड ब्यॉय दो, सफाई कर्मचारी एक, मशीन विद मैन एक शामिल है।

सिरोही दौरे के दौरान लोढा ने चिकित्सा मंत्री से की थी मांग
सिरोही के मोहब्बत नगर में चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के उद्घाटन करने आये चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा से विधायक संयम लोढा ने मोहब्बतनगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की मांग की थी। चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा ने मंच के माध्यम से विधायक लोढा को आश्वस्त किया था कि वे मोहब्बत नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में शीघ्र क्रमोन्नत करेगे।

इनका कहना है :


पूर्व प्रधान व पी सी सी सदस्य नीतिराज सिंह मोहब्बत नगर ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चिकित्सक मंत्री रघु शर्मा व विधायक संयम लोढ़ा का आभार व्यक्त किया और बताया कि ग्रामवासियों की बहुत लंबे समय से मांग थी जो अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पूरी की

Must Read: Chief Minister Ashok Gehlot ने राजस्थान पुलिस विजन—2030 पुस्तक का किया विमोचन,पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में सराहनीय कदम

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :