Watch Video: माधुरी दीक्षित और बरखा सिंह द्वारा 'माजा मा' का ट्रेलर लॉन्च

इसमें बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर अवतार में पेश किया है।

प्राइम वीडियो द्वारा अपनी बहुप्रतीक्षित, पहली इंडियन अमेज़ॉन ओरिजिनल मूवी - ‘मजा मा’ का ट्रेलर लॉन्च किया। इसमें बॉलीवुड क्वीन माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर अवतार में पेश किया है। फिल्म में कई अनुभवी कलाकारों के साथ-साथ नए चेहरें देखने को मिलेंगे। कलाकारों में गजराज राव, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, ऋत्विक भौमिक, सिमोन सिंह, निनाद कामत, मल्हार ठाकर, रजित कपूर, और शीबा चड्ढा जैसे कलाकार शामिल हैं, जो हंसी-मजाक का तड़का लगाएंगे।


लियो मीडिया कलेक्टिव और अमृतपाल सिंह बिंद्रा द्वारा निर्मित, आनंद तिवारी निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित, ‘मजा मा’ का एक्सक्लूसिव  प्रीमियर 6 अक्टूबर को भारत और 240 देशों में प्राइम वीडियो पर होगा।

Must Read: चिकित्सा विभाग के प्रमुख सचिव ने 1 दिन पहले कलेक्टर्स को कोविड गाइड लाइन फोलो करने के दिए निर्देश, इधर सिरोही कलेक्टर माउंट के शरद महोत्सव में व्यस्त, ना मास्क ना ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना

पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :