कोरोना में कफन चोर: श्मशानों और कब्रिस्तानों से चोरी करते थे कफन, स्टीकर लगाकर फिर से बेच रहा था कपड़ा व्यापारी, पुलिस ने सात लोगों को दबोचा

उत्तर प्रदेश के बागपत जिला पुलिस ने कफन चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने श्मशानों और कब्रिस्तानों से कफन चुराने वाली गैंग के साथ एक कपड़ा व्यापारी और उसका बेटा, भतीजे को भी गिरफ्तार किया है।

श्मशानों और कब्रिस्तानों  से चोरी करते थे कफन, स्टीकर लगाकर फिर से बेच रहा था कपड़ा व्यापारी, पुलिस ने सात लोगों को दबोचा

नई दिल्ली।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बागपत जिला पुलिस  ने कफन (Shroud) चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने श्मशानों (Crematoriums) और कब्रिस्तानों (Cemeteries) से कफन चुराने वाली गैंग के साथ एक कपड़ा व्यापारी और उसका बेटा, भतीजे को भी गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक श्मशान और कब्रिस्तानों से कफन चुराकर उन्हें दोबारा बेचने वाले गैंग में एक कपड़ा व्यापारी, उसका बेटा और भतीजा शामिल हैं। इनके साथ उनकी दुकान पर काम करने वाले 4 कर्मचारी और अंत्येष्टि स्थलों पर मजदूरी करने वाले लोग भी जुड़े हैं। पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है।
गैंग के सरगना ने श्मशानों और कब्रिस्तानों पर मुर्दों के कफन और कपड़े चुराने के लिए 300 रुपए दिहाड़ी पर मजदूर रखा था। अहम बात यह है कि चुराए गए कफन उन लोगों के भी थे, जिनकी मौत कोरोना संक्रमण से हुई थी। आरोपी कारोबारी शवों से उतरे कफन की धुलाई के बाद उन पर प्रेस करवा देता था। इसके बाद ग्वालियर मार्का स्टीकर (Gwalior Marka Sticker) लगाकर रीपैकिंग (Repacking) कर इन्हें बेच (Selling) देता था। एक कफन की कीमत 400 रुपए ली जाती थी। सीओ (CO) बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि आरोपी श्मशान घाट, कब्रिस्तान पर रहने वालों को 300-400 रुपए का लालच देकर मुर्दों के कफन, कुर्ता-पजामा, कमीज, धोती चोरी कराते थे। इसके बाद कपड़ों को प्रेस करके उन्हें फर्जी रिबन और ग्वालियर कंपनी का स्टीकर लगाकर बाजार में बेच देते थे। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मारकर गैंग को पकड़ा है। मौके से 10 गठरी कफन और कपड़े बरामद किए गए हैं।

अधिक खबरों के लिए https://firstbharat.in/   पर क्लिक करें


पकड़े गए आरोपियों में बड़ौत के नई मंडी में रहने वाला प्रवीण जैन(Praveen Jain), उसका बेटा आशीष जैन (Ashish jain) और भतीजा ऋषभ जैन(Rishabh Jain) , छपरौली के सबगा गांव का श्रवण कुमार शर्मा (Shravan kumar sharma) शामिल हैं। इनके अलावा राजू शर्मा, बबलू और शाहरूख को भी पकड़ा गया है। ये सभी कपड़ा व्यापारी हैं। आरोपियों पर धारा-144 का उल्लंघन और महामारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 520 सफेद और पीली चादर (कफन),  177 कुर्ता, 140 सफेद कमीज, 34 धोती सफेद, 12 गर्म शॉल रंगीन, 52 धोती (महिला), 3 रिबन के पैकेट, 158 रिबन ग्वालिया, 1 टेप कटर और ग्वालियर की कंपनी के 112 स्टीकर जब्त किए है। इंस्पेक्टर बड़ौत अजय शर्मा ने कहा कि आरोपियों से पूछताछ की गई है। पता चला है कि आरोपी व्यापारी पिछले 10 साल से कफन और कपड़े की चोरी करवाकर धुलाई-रीपैकिंग के बाद फिर से ग्राहकों को बेच रहा था।

Must Read: कूचबिहार में दर्दनाक हादसा, डीजे सिस्टम की वायरिंग में फॉल्ट से दौड़ा करंट, 10 कांवडियों की मौत, कई गंभीर

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :