Jawan Movie: दुनिया भर में जवान फिल्म का जलवा कायम है, 1000 करोड़ कमाने के करीब।
जवान का जलवा : दुनिया भर में जवान फिल्म का जलवा कायम है, यह फिल्म 1000 करोड़ कमाने के करीब पहुँच चुकी है। शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है, जवान से पहले पठान ने भी कामयाबी के झंडे गाड़े थे।
मुंबई। रोमांस व एक्शन से भरपूर शाहरुख खान की फिल्म जवान बॉलीवुड में एक नए क्रेज का जलवा लेकर आई है। शाहरुख खान की इस साल की दूसरी फिल्म है, जवान से पहले पठान ने भी कामयाबी के झंडे गाड़े थे।
एक साथ दो-दो किंग खान के साथ रोमांस और कमाल के एक्शन सीन को देखने में फैंस को काफी मजा आ रहा हर। फिल्म न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में अच्छी कमाई तो कर रही है, साथ ही यह 1000 करोड़ रुपए कमाने के करीब भी पहुंच रही है।
दुनिया भर में सफलता का परचम लहरा रही शाह रुख खान और नयनतारा अभिनीत फिल्म जवान जिस रफ्तार से आगे बढ़ रही है, उसे देख लगता है कि अभी इसकी रफ्तार नहीं थमेगी। रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हो गई है। इस फिल्म के आगे पिछली सभी फिल्मों के सारे रिकॉर्ड भी फीके पड़ गए हैं।
जवान ने पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ बनाए हैं। अब यह एक्शन ओरिएंटेड फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बनने की लिस्ट में शामिल होने के लिए तेजी से आगे बढ़ रही है। फिल्म कुछ ही दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा टच कर जाएगी। दूसरी तरफ जवान फिल्म दुनियाभर में 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म बनने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
जवान फिल्म एटली कुमार की बॉलीवुड में पहली फिल्म है। उन्होंने शाहरुख खान के साथ भी पहली बार काम किया। पहली बार में ही एटली की फिल्म ने कुछ ही दिनों में जीत का शतक लगा दिया। अब फिल्म की नजर 1000 करोड़ की कमाई पर है। दुनिया भर में फिल्म ने 900 करोड़ का शानदार आंकड़ा पार कर लिया है। 16वें दिन यानी कि बीते कल के शुक्रवार को मूवी का कलेक्शन 937.67 करोड़ हो गया था।
क्या ऑस्कर में जाएगी जवान --
शाहरुख खान के प्रशंसकों केलिए भी यह खुशी की खबर हो सकती है! हाल ही में निर्देशक एटली कुमार ने फिल्म को ऑस्कर में भेजे जाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि इसके लिए वह शाह रुखखान से बात भी करेंगे। फिल्म में शाहरुख खान, नयनतारा के अलावा दीपिका पादोकुण (Deepika Padukone) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) भी हैं।
Must Read: जैकलीन फर्नांडिस आज फिर पेश होगी ईओडब्ल्यू करेगी कड़ी पूछताछ
पढें मनोरंजन खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.