राजस्व इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेते : सिरोही तहसीलदार ने एसीबी को देख जलाई नोटों की गड्डियां, एसीबी टीम ने रसोई की खिड़की को तोड़ बनाया वीडियो, बावजूद इसके घूसखोर तहसीलदार कल्पेश जैन गैस पर चाय बनाने का बोलता रहा झूठ

तहसीलदार के लिए 1 लाख की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक के गिरफ्तार के बाद तहसीलदार ने सरकारी आवास पर 500—500 रुपए की गड्डियां रसोई गैस पर जला दी। आश्चर्य इस बात का है कि यह सब वाक्या एसीबी टीम देख रही है और सबूत के तौर पर वीडियो बनाया जा रहा है, बावजूद इसके रिश्वतखोर तहसीलदार गैस पर चाय बनाने का बोलते रहे। 

सिरोही तहसीलदार ने एसीबी को देख जलाई नोटों की गड्डियां, एसीबी टीम ने रसोई की खिड़की को तोड़ बनाया वीडियो, बावजूद इसके घूसखोर तहसीलदार कल्पेश जैन गैस पर चाय बनाने का बोलता रहा झूठ

सिरोही। 
प्रदेश के सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार किस कदर बढ़ रहा है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि तहसीलदार के लिए 1 लाख की रिश्वत ले रहे राजस्व निरीक्षक के गिरफ्तार के बाद तहसीलदार ने सरकारी आवास पर 500—500 रुपए की गड्डियां रसोई गैस पर जला दी। आश्चर्य इस बात का है कि यह सब वाक्या एसीबी टीम देख रही है और सबूत के तौर पर वीडियो बनाया जा रहा है, बावजूद इसके रिश्वतखोर तहसीलदार गैस पर चाय बनाने का बोलते रहे।

जानकारी के मुताबिक सिरोही जिले के स्वरूपगंज में ​िसरोही तहसीलदार कल्पेश जैन के लिए एक लाख रुपए की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक (आरआइ) पर्वतसिंह पकड़ा गया। इसकी भनक लगी तो पिंडवाड़ा में तहसीलदार ने खुद को अपने सरकारी मकान में बन्द कर लिया। एसीबी व पुलिस बाहर खड़ी रही और वह परिवार की महिला के साथ रसोई में गैस चूल्हे पर 500-500 के नोटों की गड्डियां जलाता रहा। अनुमान लगाया जा रहा है कि घूसखोर जैन ने 15 से 20 लाख रुपए जला दिए। घटनाक्रम लगभग पौन घंटे तक चलता रहा। आखिर भीतर घुसने के लिए एसीबी व पुलिस टीम को दरवाजा तोडऩा पड़ा। तब जाकर तहसीलदार पकड़ में आया।
आंवले के पेड़ से छाल उतारने के ठेके के बदले मांगे 5 लाख


भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के उप महानिरीक्षक विष्णुकांत के अनुसार सिरोही में सरकारी भूमि पर आंवले के पेड़ों से छाल उतारने के ठेके हो रखे हैं। नए वित्तीय वर्ष में पुराने ठेकेदार का ठेका ही जारी रखने की एवज में ठेकेदार से 5 लाख रुपए मांगे गए। इसके लिए सिरोही तहसीलदार कल्पेश जैन ने ठेकेदार से कहा कि स्वरूपगंज के आरआइ पर्वतसिंह से मिलो। ठेकेदार इस पर आरआइ से मिला तो उसने तहसीलदार के लिए 5 लाख रुपए मांगे। फिर सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ। इसकी ठेकेदार ने एसीबी को शिकायत की। सत्यापन में पुष्टि हुई कि तहसीलदार के लिए आरआइ घूस मांग रहा है और तहसीलदार ने ठेका जारी रखने के लिए आरआइ से मिलने को कहा था। घूस की राशि लेने के लिए आरआइ ने ठेकेदार को बुधवार देर शाम स्वरूपगंज में कार्यालय से कुछ दूर हाइवे पर बुलाया। वहां जैसे ही ठेकेदार से एक लाख रुपए लिए, एसीबी पाली के एएसपी नरपतचंद ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ के बाद एसीबी की टीम पिंडवाड़ा में सिरोही तहसीलदार बालोतरा (बाड़मेर) निवासी कल्पेश जैन के सरकारी आवास पर पहुंची। इसकी भनक लगते ही जैन ने खुद को मकान में बंद कर लिया।

एसीबी गेट पर, गैस पर जला रहा था नोट
एसीबी जब घूसखोर तहसीलदार जैन के आवास पर पहुंची तो उसने गेट बंद कर लिया। अधिकारी समझाते हुए दरवाजा खोलने का आग्रह करते रहे लेकिन तहसीलदार ने दरवाजा नहीं खोला। लगभग पौने घंटे तक मशक्कत के बाद आखिर पुलिस और एसीबी ने कटर से दरवाजा तुड़वाया। टीम अंदर पहुंची तो तहसीलदार रसोई में गैस के चूल्हे पर नोटों की गड्डियां जलाता मिला। मौके से लाखों की अधजली मुद्रा जब्त हुई है। एसीबी को अंदेशा है कि 15-20 लाख रुपए जलाए गए हैं। एसीबी का कहना है कि आरआइ पर्वतसिंह स्वरूपगंज से पहले सिरोही में पदस्थापित रहा था। वह तहसीलदार कल्पेश जैन के अधीन कार्यरत था। स्वरूपगंज स्थानान्तरण होने के बाद भी वह तहसीलदार के लिए रिश्वत लेता रहा।

Must Read: राजस्थान में फिर जागा सोया मानसून, कई हिस्सों में मूसलाधार के बाद बांधों के गेट खोले, कई मार्ग बंद

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :