Rajasthan सांसद नीरज डांगी के प्रयास: Rajasthan से राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की मुलाकात, संसदीय दल की कार्यकारी समिति सदस्य बनाए जाने पर जताया आभार
राज्यसभा में राजस्थान के सांसद नीरज डांगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सांसद नीरज डांगी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्रीय संसदीय दल की कार्यकारी समिति के सदस्य बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष गांधी का आभार जताया।
नई दिल्ली, एजेंसी।
राज्यसभा में राजस्थान के सांसद नीरज डांगी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सांसद नीरज डांगी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा केन्द्रीय संसदीय दल की कार्यकारी समिति के सदस्य बनाये जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष गांधी का आभार जताया।
नई दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान सांसद डांगी ने जनहित से जुडे मुद्दों को प्रमुखता से सरकार तक पहुंचाकर आमजनता को राहत दिलाने का भरोसा दिलाया।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने संसद में राजस्थान की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे सांसद नीरज डांगी से प्रदेश की जनता के हित में संसद में उठाये गये बिन्दुओं पर फीडबैक लिया।
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी ने सांसद नीरज डांगी द्वारा संसद सत्र के दौरान ज्वलन मुद्दों को प्रमुखता से उठाने को लेकर प्रशंसा करते हुए मनोनयन पर बधाई दी।
सांसद डांगी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को राजस्थान में सरकार के तीन साल पूरे होने पर सरकार द्वारा प्रदेश की जनता के हित में लिये गये फैसलों की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव में पुनः कांग्रेस की सरकार बने, इसके लिए राजस्थान की कांग्रेस सरकार की योजनाओं का लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचाने के लिए कांग्रेस का संगठन व कार्यकर्ता कार्यरत है।
Must Read: बेणेश्वर की धरा से गरजेंगी सोनिया गांधी! आदिवासी वोटर्स को लुभाने का प्रयास
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.