RPSC @ RAS परीक्षा 2021: राजस्थान लोकसेवा आयोग ने जारी किया आरएएस परीक्षा 2021 का नवीन वर्गवार वर्गीकरण
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्धि पत्र जारी किया गया है। इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं।
जयपुर।
राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rpsc) द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के तहत पदों के नवीन वर्गवार वर्गीकरण का शुद्धि पत्र जारी किया गया है। इसका अवलोकन अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर कर सकते हैं। सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि आयोग ने राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ प्रतियोगी सेवाएं परीक्षा-2021 के कुल 988 पदों हेतु विज्ञापन दिनांक 20.07.2021 को जारी किया था। कार्मिक विभाग के पत्र दिनांक 6.09.2021 एवं 20.09.2021 द्वारा प्राप्त नवीन वर्गवार वर्गीकरण के अनुसार शुद्धि पत्र संख्या 4/2021-22 जारी कर वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। सचिव चौधरी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग(Rajasthan Public Service Commission) द्वारा मंगलवार को सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा, 2020 के ऎच्छिक विषय भूगोल व होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) की परीक्षा का आयोजन किया गया। भूगोल विषय की परीक्षा की प्रथम पारी में अभ्यर्थियों का कुल उपस्थिति प्रतिशत 29.62 तथा द्वितीय पारी में 29.57 रहा। होम साइंस (चाइल्ड डेवलपमेंट) परीक्षा की प्रथम पारी में 31.01 व द्वितीय पारी में 31.28 प्रतिशत अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा दी गई।
Must Read: सिरोही में विधायक समाराम की पुत्री के विवाह में हुईं शामिल
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.