गांधी जयंती और सेवा पखवाडा: Prime Minister नरेंद्र मोदी ने गांधी जयंती पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत राजस्थान के इन 2 जिलों के लिए 140 करोड़ रूपए की दी सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत योजना के तहत राजस्थान के अजमेर और चूरू में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया। अजमेर शहर में 75.12 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 20 एवं 40 एमएलडी क्षमता का प्लांट बनाया गया है। चूरू शहर में 64.19 करोड़ रूपए की लागत से 1 एवं 2.5 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट...
जयपुर, 2 अक्टूबर 2024। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज गांधी जयंती के अवसर पर राजस्थान के अजमेर और चूरू जिले को 140 करोड़ की नई सौगाद दी।
‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण किया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मुख्यमंत्री निवास से वीसी के माध्यम से जुड़े।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी के आंदोलन के समय स्वच्छता का संदेश दिया था, इसें आगे बढ़ाते हुए हमने देश में स्वच्छता अभियान शुरू किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 17 सितंबर से शुरू किए गए स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के दौरान 15 दिनों में देशभर में 27 लाख कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इस दौरान करीनब 28 करोड़ से अधिक लोगों ने भागीदारी ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत योजना के तहत राजस्थान के अजमेर और चूरू में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण किया।
अजमेर शहर में 75.12 करोड़ रूपए की लागत से तैयार 20 एवं 40 एमएलडी क्षमता का प्लांट बनाया गया है।
वहीं चूरू शहर में 64.19 करोड़ रूपए की लागत से 1 एवं 2.5 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण करवाया गया है। इससे इन जिलों में अपशिष्ट प्रबंधन सुविधाएं विकसित होगी।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.