Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी का जन्मदिन आज, देश को मिलेगी कई बड़ी सौंगातें, चारों और से मिल रही बधाईयां

पीएम मोदी वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास जैसे विविध क्षेत्रों महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

पीएम मोदी का जन्मदिन आज, देश को मिलेगी कई बड़ी सौंगातें, चारों और से मिल रही बधाईयां

नई दिल्ली |  Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली है। पीएम मोदी वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास जैसे विविध क्षेत्रों महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी को जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश के गणमान्य लोगों से बंधाईयां मिल रही है।

- पीएम मोदी सबसे पहले चीतों के भारत आने के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। नामीबिया से भारत लाए गए इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभायरण्य में क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा जाएगा। 

- इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। 


- आज विश्वकर्मा जयंती है। ऐसे पीएम मोदी इस अवसर पर आईटीआई के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 40 लाख आईटीआई  छात्र शामिल होंगे। 

- पीएम मोदी शाम को राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ करेंगे।

Must Read: क्या वजुभाई वाला को गुजरात की चुनावी राजनीति में वापस लाने पर विचार कर रही है बीजेपी

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :