Happy Birthday PM Modi: पीएम मोदी का जन्मदिन आज, देश को मिलेगी कई बड़ी सौंगातें, चारों और से मिल रही बधाईयां
पीएम मोदी वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास जैसे विविध क्षेत्रों महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
नई दिल्ली | Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 72वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर देश को कई बड़ी सौगातें मिलने वाली है। पीएम मोदी वन्यजीव, पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण और कौशल एवं युवा विकास जैसे विविध क्षेत्रों महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। पीएम मोदी को जन्मदिन के अवसर पर देश-विदेश के गणमान्य लोगों से बंधाईयां मिल रही है।
'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के शिल्पी, 'अंत्योदय' हेतु राष्ट्र आराधना में सतत रत, यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) September 16, 2022
प्रभु श्री राम माँ भारती के परम उपासक आदरणीय प्रधानमंत्री जी को दीर्घायु व उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।#HappyBdayModiJi pic.twitter.com/s6y2AlEvxX
- पीएम मोदी सबसे पहले चीतों के भारत आने के ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्र को संबोधित करेंगे। नामीबिया से भारत लाए गए इन चीतों को मध्य प्रदेश के कूनो पालपुर अभायरण्य में क्वारंटाइन बाड़ों में छोड़ा जाएगा।
- इसके बाद पीएम मोदी मध्य प्रदेश में महिला स्वयं सहायता समूहों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
Defence Minister Rajnath Singh extends birthday greetings to PM Narendra Modi.
— ANI (@ANI) September 17, 2022
"With his leadership, he has given unprecedented strength to the country's progress & good governance and provided a new height to India's prestige & self-respect before the world," he tweets. pic.twitter.com/LLsRSRQqQM
- आज विश्वकर्मा जयंती है। ऐसे पीएम मोदी इस अवसर पर आईटीआई के पहले दीक्षांत समारोह में छात्रों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में देशभर से करीब 40 लाख आईटीआई छात्र शामिल होंगे।
- पीएम मोदी शाम को राष्ट्रीय रसद नीति का शुभारंभ करेंगे।
Puri, Odisha | Sand artist Sudarsan Pattnaik
— ANI (@ANI) September 16, 2022
made a sand sculpture wishing PM Modi on his birthday pic.twitter.com/yryzCct3JZ
Must Read: कर्नाटक के मुख्यमंत्री येड्डियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, आज सरकार के पुरे हुए 2 साल
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.