Petrol Diesel Price Today: महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की नये दाम जारी, जानें आज के ताजा भाव

देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच गुरूवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

महंगाई के बीच पेट्रोल-डीजल की नये दाम जारी, जानें आज के ताजा भाव
Petrol Diesel Price Today

नई दिल्ली | देश में लगातार बढ़ती महंगाई के बीच गुरूवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। हालांकि, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन इनके दाम पहले से ही इतने बढ़े हुए है कि, आम जनता उससे उभर ही नहीं पा रही है। इन सबके बीच अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमत 5 डॉलर बढ़कर अब 107 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई है।

15 दिन में 14 बार बढ़े थे पेट्रोल-डीजल के दाम
आपको बता दें कि, देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव 2022 के समाप्त होने के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम 15 दिन के भीतर ही 14 बार बढ़ाए गए थे। जिसके बाद पेट्रोल-डीजल 10.20 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। इसी बीच विपक्ष का केन्द्र सरकार पर हमला और जनता के आक्रोश के चलते ईधन के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर विराम लगा। लेकिन तब तक सब कुछ महंगा हो चुका था। वहीं, सीएनजी-पीएनजी और एलपीजी गैस के दाम भी लगातार बढ़े हैं।

ये भी पढ़ें:- Communal Violence: राजस्थान के हनुमानगढ़ में तनाव, VHP नेता पर हमला, कार्यकर्ताओं में जबरदस्त आक्रोश

आज चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
- दिल्ली में पेट्रोल 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.67 रुपये प्रति लीटर।
- मुंबई में पेट्रोल 120.51 रुपये प्रति लीटर और डीजल 104.77 रुपये प्रति लीटर।
- कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर।
- चेन्नई में पेट्रोल 110.85 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर।

ये भी पढ़ें:- Rajgarh Violence: एमपी के रायगढ़ में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प के बाद आगजनी, पुलिस पर पत्थराव

देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार चल रहे हैं

- पटना में पेट्रोल 116.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 101.06 रुपये प्रति लीटर।
- नोएडा में पेट्रोल 105.47 रुपये प्रति लीटर और डीजल 97.03 रुपये प्रति लीटर।
- लखनऊ में पेट्रोल 105.25 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.83 रुपये प्रति लीटर।
- आगरा में पेट्रोल 105.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.62 रुपये प्रति लीटर।
- लखनऊ में पेट्रोल 105.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.84 रुपये प्रति लीटर।

ये भी पढ़ें:- Taj Mahal Row: ताजमहल पर जयपुर राजघराने ने जताया हक! दीया कुमारी ने कहा- हमारे पास है इसके पुख्ता सबूत

Must Read: यमुना नदी में डूबी नाव, 4 लोगों के शव बरामद, 17 लोग बताए जा रहे लापता, सीएम योगी ने जताया दुख

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :