वाइल्ड लाइफ: सड़क पार कर रहे पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, नर्सरी में कराया दाह संस्कार
भीलवाड़ा जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 758 गुरला रगसपुरिया चोराया के पास सड़क पार कर रहे पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को दी। वन कर्मियों ने पैंथर का पोस्टमार्टम करवाकर आज नर्सरी में दाह संस्कार कराया।

भीलवाड़ा | जिले से गुजरने वाले नेशनल हाईवे 758 गुरला रगसपुरिया चोराया के पास सड़क पार कर रहे पैंथर की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने वन विभाग व पुलिस को दी। वन कर्मियों ने पैंथर का पोस्टमार्टम करवाकर आज नर्सरी में दाह संस्कार कराया।
वन विभाग के रेंजर भंवर लाल बारेट बताया कि मुजरास टोल प्लाजा समीप हाईवे पर पानी या शिकार की तलाश में पैथर रोड पर आ गया। जहा वाहन की टक्कर से 4 माह मादा पैंथर बच्चे की मौत हो गई। वाहन के चपेट मे आने से पैंथर के सिर व गर्दन पर चोटों के निशान दिखाई दे रहे है। जिनका आज पोस्टमार्टम करवाकर गुरला नर्सरी में दाह संस्कार किया गया।
इस दौरान डॉ कमलेश जिनगर, डॉ सुनील वर्मा ,डॉ संजय खोईवाल, वन विभाग टीम चंद्रपाल सिंह राणावत, उपतहसील कारोई के नायब तहसीलदार रतन लाल भील, कारोई थाना अधिकारी प्रेम सिंह ,वन्यजीव रक्षक कुलदीप सिंह राणावत ओर वाइल्ड एनिमल्स टीम से इंद्र हेमनानी मौके पर मौजूद थे ।
पानी के लिए भटकते हैं पैंथर
जंगल में पानी की कमी के कारण पैंथर पानी के लिए भटकते हैं। इस दौरान वे आबादी वाले क्षेत्र में पानी की तलाश के लिए आ जाते हैं। उसी प्रकार यह पैंथर भी आबादी क्षेत्र के पास आने से पहले ही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।
कहीं बाहर मवेशियों को भी बना लेते हैं शिकार
भीलवाड़ा जिले में ग्रामीण क्षेत्र में पहाड़ी व जंगली क्षेत्र में काफी संख्या में पैंथर पाए जाते हैं । जहां जंगल में कहीं बार पशु चरवाहों से भेड़ ,बकरियों को भी निवाला बना लेते हैं
Must Read: राजस्थान : छत तोड़कर चोर घुसे बैंक में, लॉकर्स पर किए हाथ साफ
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.