राजस्थान पुलिस का अश्लील चेहरा: अफेयर के लिए रंगीला थानेदार एक महिला से बात करके नग्न फोटो मांग रहा है

भजनलाल सरकार महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा के लिए कालिका यूनिट बना रही और पुलिस खुद ही अश्लीलता पर उतरी राजस्थान पुलिस का एक अफसर युवती को प्रेम जाल में फंसाने के लिए गंदी बातें कर उससे नग्न स्थिति में वीडियो काल की डिमांड तक कर रहा

अफेयर के लिए रंगीला थानेदार एक महिला से बात करके नग्न फोटो मांग रहा है
AI Generated Image

जयपुर | भजनलाल सरकार महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा और उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए कालिका यूनिट तक बनाई, लेकिन जब रक्षक ही भक्षक बनने पर उतारू हो तो फिर महिलाएं कहां सुरक्षित रह पाएंगी।

जिस राजस्थान पुलिस को सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए नया एप और कालिका यूनिट जैसी जिम्मेदारी सौंपी है उसी महकमे का एक अफसर एक युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाने के लिए गंदी बातें कर रहा हैं और मामला यहीं तक सीमित नहीं युवती को नंगा देखने के लिए वीडियो काल तक की डिमांड कर डाली।

राजस्थान पुलिस का ऐसा अश्लील चेहरा देखकर डरी सहमी महिलाएं अपने आप को कहां सुरक्षित महसूस कर पाएंगी ये बडा सवाल है।

प्रदेश में एक थानेदार का युवती से अश्लील बातें करने का आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। ये थानेदार एक युवती को देर रात उसके मोबाइल पर काल करके पहले खुद को उसके सपने में आने का बोलकर प्यारभरी बातें करता है, जिसमें उसके नहाकर आने के बाद भीगे बालों में हाथ फेरने से लेकर किस करने तक की बात बोलता है, जिसे युवती अगले दिन बात करने का बोलते हुए काल काट देती है।

अगले दिन फिर काल करता है, जिसमें वो अश्लीलताभरी बातें करते हुए युवती से बाथरूम में नहाते हुए वीडियो काल करने को कहता है। थानेदार युवती को उसका प्राइवेट पार्ट दिखाने और संबंध बनाने तक की डिमांड करता है। वायरल आडियो में थानेदार की युवती से लंबी बातचीत के दौरान Waiting की आवाज भी आ रही है। 

इसका अर्थ है कि थानेदार को यदि कोई नागरिक फोन कर रहा है। अथवा उसका कोई सहकर्मी फोन कर रहा हैं। अथवा उच्च अफसर फोन कर रहे हैं या नेता फोन कर रहे हैं तो उसने सबको ताक पर रख छोड़ा है और इस बातचीत को शिददत से अंजाम देना उसकी प्राथमिकता है।

सपने के बहाने थानेदार ने युवती को फंसाया (आडियो के अंश)

थानेदारः सपने आते हैं केवल सपने, नींद नहीं आती।

युवतीः क्यूं

थानेदारः सपने क्या आता है, ये पूछोगी नहीं?

युवतीः ना

थानेदारः सपने में तुम आती हो, नहाकर बाथरूम से बाहर आती हुई और तुमको देखकर दिल की सांसे है वो वहीं की वहीं रूक जाती है। उसके बाद मन करता है कि धीरे-धीरे अपने हाथों की अंगुलियों से गीले बालों को कंधे से हटाकर पीछे कर देता हूं। पीछे करने के बाद ललाट पर एक चंबन कर देता हूं तुम शर्मा कर बदन से लिपट जाती हो, मैं आपको गोदी में उठा लेता है और कमरे में ले जाता हूं। पलंग पर आप बैठ जाते हो, फिर जो है आपके गुलाबी मधुर-मधुर होठों पर......

थानेदारः हेलो, सुन रही हो

युवतीः हां

थानेदारः यदि, बुरा लगे तो मुझे रोक देना।

युवतीः हूं

थानेदारः सपना ही तो है। आपके गुलाबी होठों पर धीरे से किस, फिर एक ललाट पर, एक गले पर और आप धीरे से आंखे बंद कर देती हो। प्यार करते-करते, अब बाकी वाला कल बताएं या आज ही बताएं

युवतीः नहीं, कल

थानेदारः मतलब, आज गले तक ही ठीक है।

युवतीः हूं

थानेदारः आज गले तक ठीक है। इतना सुंदर सपना रोज आए तो कितना अच्छा लगे।

बाथरूम में नहाते हुए वीडियो काल की डिमांड (आडियो के अंश)

थानेदारः बात करने के लिए थाने से बाहर आना पडा

युवतीः हूं

थानेदारः कई लोग है सुन लेते हैं क्या करें

युवतीः हूं

थानेदारः इस जमाने को ऐसी बातें इतनी आसानी से कहां हजम होती है।

युवतीः हूं

थानेदारः मैंने वीडियो काल करने के लिए कहां था ना।

युवतीः क्यों

थानेदारः कम से कम दीदार हो जाएं। एक बार सुंदरा मुखडा तो देख लें।

युवतीः मुखडे को क्या देखें।

थानेदारः कुछ तो बोलो, मुझे आपकी कसम। दिल की बात को दबाकर नहीं रखनी।

युवतीः नहीं। मुखडे को क्या देखना है।

थानेदारः आपने कहां बाथरूम में हो? मैंने कहा वीडियो काल करो।

युवतीः हूं।

थानेदारः आपकी सुंदरता के दीदार हो जाएं। अभी वीडियो काल करो तो मैं क्वार्टर पर जाता हूं।

युवतीः क्यों।

थानेदारः फिर कहोगी, क्यों। क्यों का तो क्या जवाब दूं। यूं कह रहा हूं वीडियो काल से सुंदरता के दीदार हो जाएं।

युवतीः अभी मैं बाहर हूं। 

थानेदारः बाहर हो तो और बढिया है। जब भी नहाने जाओ तक वीडियो काल कर दिया करो। वहां ना तो कोई शक करता है और न ही कोई डिस्र्टब करता है। दीदार करने के लिए और कराने के लिए होता है। इतना मत तरसाओ पाप होगा। 

रात को युवती के घर आने और नहाते हुए के फोटो तक मांगे

थानेदारः रात को एक बजे काल किया तो फोन स्वीच आफ आ रहा था। कमरे में अकेली ही सोती हो या कोई और भी पास में होता है। 

युवतीः अकेली ही सोती हूं।

थानेदारः तो फिर, हम आ जाएं।

युवतीः नहीं।

थानेदारः आप कहो तो मैं आ जाउं। रात को फोन स्वीच आफ मत रखा करो। आपकी बहुत याद आती है। इसलिए रात को एक बजे फोन किया तो फोन स्वीच आफ आया।

युवतीः नहीं किया।

थानेदारः आपने एक वादा किया था उसका क्या हुआ। नहाते हुए के फोटो अभी तक नहीं भेजे। नहाते हुए के फोटो भेजो।

युवतीः नहीं।

थानेदारः क्यों। मेरे पर भरोसा नहीं है। फोटो मेरे पास से किसी के पास नहीं जाएंगे।

(अलग-अलग वायरल आडियो में बेहद अश्लील बाते हैं, जिसे यहां लिखना संभव नहीं है)

Must Read: विश्व जल दिवस पर बिना "मास्क" जल बचाने का संदेश दिया जलदाय मंत्री कल्ला ने, 13 लोगों के समूह में केवल 1 के मुंह पर मास्क

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :