मिले कोरोना से मुक्ति: राज्यपाल कलराज मिश्र ने नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामायण का पाठ किया पूजा, अर्चना और हवन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की
राजस्थान
25 Oct 2020
कोरोना से मुक्ति हेतु नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक दुर्गा सप्तशती और रामायण का पाठ किया राज्यपाल कलराज मिश्र ने पूजा, अर्चना और हवन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला श्रीमती सत्यवती मिश्र ने रविवार को यहां सपरिवार राजभवन स्थित राज राजेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रदेश के सुख, समृद्धि, शांति और खुशहाली की कामना की। राज्यपाल मिश्र ने अपनी पत्नी सहित शिव मंदिर परिसर में ही हवन पूजन और कन्या पूजन भी किया।
उन्होंने मंदिर में ईश वन्दना करते हुए लोक कल्याण के लिए देवी मां गौरी, भगवान शिव और रामायण की आरती की। उल्लेखनीय है कि मिश्र ने प्रदेश में कोरोना से मुक्ति हेतु नवरात्रि में पूरे नौ दिन तक दुर्गा सप्तशती और रामायण का पाठ किया।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.