राजस्थान: 'अपना घर आश्रम’ में दुखद घटना, तीन लोगों की मौत, कई अस्पताल में भर्ती
कोटा जिले में ‘अपना घर आश्रम’ में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ। दरअसल, कोटा शहर के पॉलिटेक्निकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रहे ‘अपना घर आश्रम’ में 3 मानसिक विमंदितों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई है और 15 लोग बीमार हो गए हैं
कोटा | राजस्थान के कोटा जिले में ‘अपना घर आश्रम’ में तीन लोगों की मौत होने की खबर है। इस घटना के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ। दरअसल, कोटा शहर के पॉलिटेक्निकल कॉलेज की पुरानी बिल्डिंग में संचालित हो रहे ‘अपना घर आश्रम’ में 3 मानसिक विमंदितों की फूड पॉइजनिंग से मौत हो गई है और 15 लोग बीमार हो गए हैं जिनका मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में ईलाज चल रहा है। जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को इस घटना की सूचना मिली वैसे ही जिला कलक्टर ओपी बुनकर, एडीएम बृजमोहन बैरवा समेत मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
ये भी पढ़ें:- अश्लील कमेंट्स करता था आरोपी: कैटरीना कैफ और उनके पति विक्की कौशल को जान से मारने की धमकी, पुलिस जुटी जांच में
उल्टी-दस्त की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती
जानकारी में सामने आया है कि, रविवार को आश्रम में रह रहे लोगों कुछ लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ गई। इनमें कुछ महिला-पुरुषों को उल्टी दस्त की शिकायत हुई। जिसके बाद उन्हें मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां इलाज के दौरान 3 लोगों मौत हो गई।
राशन सामग्री सीज, होगी जांच
आश्रम में इतनी बड़ी घटना की सूचना होने के बाद जिला कलक्टर मौके पर पहुंचे और निरक्षण किया। लेकिन उन्हें आश्रम में साफ-सफाई की कोई कमी नहीं मिली, ना ही इससे पहले किसी भी प्रकार की लापरवाही की कोई शिकायत आई थी। हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए आश्रम में काम में ली जा रही राशन सामग्री को सीज कर दिया है और उसकी जांच के बाद ही उपयोग में लिए जाने की बात की है।
ये भी पढ़ें:- मंकीपॉक्स के ज्यादातर मरीज समलैंगिक: ...तो क्या यौन संबंधों से फैलता है ‘मंकीपॉक्स’! सामने आया चौंकाने वाला नया शोध
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.