भारतीय मानक ब्यूरो स्थापना दिवस: आईएसआई मार्क, हॉलकार्म और रजिस्ट्रेशन मार्क लाखों उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रगति का बना प्रतीक:— मंत्री सुमित गोदारा

1947 में स्थापना के बाद से ही भारतीय मानक ब्यूरो सुरक्षा, गुणवत्ता और मानकीकरण का प्रतीक रहा है। हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क और आईएसआई मार्क आज लाखों उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता, सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है। 

आईएसआई मार्क, हॉलकार्म और रजिस्ट्रेशन मार्क लाखों उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रगति का बना प्रतीक:— मंत्री सुमित गोदारा

जयपुर, 8 जनवरी। भारतीय मानक ब्यूरो के 78वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को शहर के एक होटल में 'मानक महोत्सव' का आयोजन किया गया। मानक महोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सरकार के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने शिरकत की।

इस दौरान मंत्री गोदारा ने कहा कि 1947 में स्थापना के बाद से ही भारतीय मानक ब्यूरो सुरक्षा, गुणवत्ता और मानकीकरण का प्रतीक रहा है। हॉलमार्क, रजिस्ट्रेशन मार्क और आईएसआई मार्क आज लाखों उपभोक्ताओं के बीच गुणवत्ता, सुरक्षा का प्रतीक बन चुका है। 


उपभोक्ता मामले मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि उत्पादों के मानकीकरण में बडे तथा मध्यम उद्योग जगत की भूमिका सहयोगात्मक रही है। इसी के चलते आज उपभोक्ता अर्थव्यवस्था के हर क्षेत्र में भारतीय मानक ब्यूरो की ओर से प्रमाणित गुणवत्तापूर्ण उत्पाद और सेवाएं प्राप्त कर रहा है।

गोदारा ने आज उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से बीआईएस के सहयोग से नवाचार करने तथा अछूते रह गए क्षेत्रों में भी मानकीकृत गुणवत्तापूर्ण उत्पाद एवं सेवाएं प्रदान करने की जरूरत पर बल दिया।

भारतीय मानक ब्यूरो की निदेशक कनिका कालिया ने बताया कि वृहद तथा मध्यम उद्योगों के सहयोग से मानकीकरण को बढ़ावा देकर राष्ट्रीय गुणवत्ता को विश्व स्तर तक पहुंचाया जा सकता है। इससे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मूर्त रूप दिया जा सकेगा।

आज बीआईएस राजस्थान के क्षेत्राधिकार में 2700 से अधिक उत्पाद प्रमाणन लाइसेंस क्रियाशील हैं। राजस्थान के उपभोक्ताओं को सुरक्षित, विश्वसनीय तथा उच्च गुणवत्ता के उत्पाद एवं सेवाएं मिलें, इसलिए बीआईएस राजस्थान सतत प्रयासरत है।

Must Read: नए साल से पहले भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 17 जिलों में से 9 को किया समाप्त, सांचोर और पाली को लेकर बड़ा फैसला

पढें विश्व खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :