Bhutan सर्वोेच्च नागरिक पुरस्कार मोदी को: Prime Minister of India Narendra Modi को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से किया गया सम्मानित

भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’ से सम्मानित किया। वहीं पीएम मोदी ने भूटान के नरेश द्वारा इस गर्मजोशी भरे भाव के लिए आभार व्यक्त किया है।

Prime Minister of India Narendra Modi को भूटान के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार  से किया गया सम्मानित

नई दिल्ली, एजेंसी।
भूटान के महामहिम नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने देश के राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर भारत प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी को सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ‘ऑर्डर ऑफ द द्रूक ग्यालपो’  से सम्मानित किया।
वहीं पीएम मोदी ने भूटान के नरेश द्वारा इस गर्मजोशी भरे भाव के लिए आभार व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर भूटान के प्रधानमंत्री के ट्वीट कर पीएम मोदी को शुभकामनाएं दी।,


इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भी ट्वीट कर में कहा कि कि ‘धन्यवाद, ल्योंचेन @ पीएम भूटान! मैं इस गर्मजोशी भरे भाव से अत्‍यंत कृतज्ञ हूं, और भूटान के महामहिम नरेश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
मोदी ने कहा कि मुझे भूटान के अपने भाई-बहनों से अत्यधिक स्नेह प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मैं भूटान के राष्ट्रीय दिवस के शुभ अवसर पर उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
मैं भूटान के सतत विकास के अनूठे मॉडल और गहन आध्यात्मिक जीवन शैली के लिए उसकी प्रशंसा करता हूं। एक के बाद एक सभी द्रूक ग्यालपो- महामहिम नरेश - ने इस देश को एक विशिष्ट पहचान दी है। 
पड़ोसी से मित्रता के उस विशेष जुड़ाव को काफी बढ़ाया है जो हमारे राष्ट्र साझा करते हैं। भारत भूटान को अपने एक सबसे करीबी मित्र और पड़ोसी के रूप में सदैव ही सराहेगा और हम हरसंभव तरीके से भूटान की विकास यात्रा में सहयोग देना जारी रखेंगे।’

Must Read: राजधानी के मुकंदपुरा आश्रम में तपस्वी बाबा प्रसाद में भांग की गोली खिलाकर महिलाओं से करता था दुष्कर्म

पढें दिल्ली खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :