Covid 19 Updates: भारत में पिछले 24 घंटे में 3,947 नए मामले आए सामने, राजस्थान में ऐसी है स्थिति

पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3 हजार 947 नए मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान दौरान 5 हजार 96 कोरोना मरीज ठीक हुए है।

भारत में पिछले 24 घंटे में 3,947 नए मामले आए सामने, राजस्थान में ऐसी है स्थिति

नई दिल्ली | देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। आज पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3 हजार 947 नए मामले सामने आए और 9 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान दौरान 5 हजार 96 कोरोना मरीज ठीक हुए है। बता दें कि, गुरूवार को देशभर में कोरोना के 4272 नए संक्रमित सामने आए थे। देश में अभी एक्टिव मामलों की संख्या 39 हजार 583 रह गई है।

ये भी पढ़ें :- PM Modi Visit: प्रधानमंत्री मोदी के 30 सितंबर के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील - Watch Video

राजस्थान में अजमेर और जोधपुर में मिले सर्वाधिक पॉजिटिव
वहीं दूसरी ओर, राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 52 नए पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें सर्वाधिक 8-8 संक्रमित अजमेर और जोधपुर जिले में सामने आए हैं। राज्य में अभी कोरोना 462 सक्रिय मामले मौजूद हैं। राजस्थान में अब तक मिले कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1313085 पहुंच गया है। जिनमें से अबतक कुल 9641 मरीजों की मौत हो चुकी है। बाकी मरीज रिकवर होकर घर लौट चुके हैं। 

ये भी पढ़ें:- PM Modi Visit: डॉ. पूनियां ने आमजन को पत्रक एवं पीले चावल बांटकर PM Modi के कल के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की

देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति

अबतक कुल मौतें -  5 लाख 28 हजार 629
अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 40 लाख 19 हजार 095
अभी कुल एक्टिव केस - 39 हजार 583
अबतक कुल टीकाकरण - 218 करोड़ 52 लाख 16 हजार 710

Must Read: भारत में एक दिन में 11,539 नए कोविड मामले, 43 मौतें

पढें हेल्थ खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :