सराहनीय कार्य करने वालो का अभिनंदन: बागरा में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रधानाध्यापक नरिंगा राम का किया अभिनंदन
बागरा में सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले बागरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरिंगा राम चौधरी का अधिकारियों , कर्मचारियों ,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने साफा व फूलमालाएं पहना कर अभिनंदन किया ।
जालोर | बागरा में सम्मान समारोह आयोजित कर शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले बागरा विद्यालय के प्रधानाध्यापक नरिंगा राम चौधरी का अधिकारियों , कर्मचारियों ,जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने साफा व फूलमालाएं पहना कर अभिनंदन किया । पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह सियाणा , सीबीईओ चुन्नीलाल , बागरा पईईओ भवर सिंह , बागरा थानाधिकारी तेजू सिंह , एपीसी चन्द्र कांत रामावत ,रूप सिंह राठौड़ नारणावास , हनवंत सिंह देवड़ा, किशन लाल सारण व प्रभा राम चौधरी , सुरेश चौधरी गोलका , खीमा राम दीगांव ,नरपत लाल आर्य आदि की मौजूदगी में आयोजित सम्मान समारोह में बड़ी संख्या में अभिनंदन करने पर नरिंगा राम चौधरी ने सभी का आभार जताया।
बागरा में आयोजित समारोह में पूर्व प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य प्रदीप सिंह सियाणा ने कहा की अच्छे एवं सराहनीय कार्य करने वालो का अभिनंदन करने से अन्य लोगो को भी प्रेरणा मिलेगी एवं वे भी बेहतर कार्य करेंगे। सीबीईओ चुन्नीलाल ने कहा सहरानीय कार्य करने वालो का सम्मान करना जरूरी हैं । चन्द्र कांत रामावत ने कहा कि नरिंगा राम चौधरी ने शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय एवं उल्लेखनीय कार्य किये है जो तारीफे काबिल हैं। रूप सिंह राठौड़ नारणावास ने कहा कि नरिंगा राम चौधरी ने शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में सराहनीय एवं अच्छे कार्य किये हैं उनकी जितनी तारीफ की जाए वो कम है। हनवंत सिंह देवड़ा , किशन लाल सारण प्रभा राम चौधरी व सुरेश चौधरी गोलका आदि ने कहा कि नरिंगा राम जनहित के कार्यो के साथ साथ शिक्षा क्षेत्र में बहुत ही अच्छे कार्य किये हैं जो जिंदगी भर याद रहेंगे।मंच का संचालन नरपत लाल आर्य ने किया ।
इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रदीप सिंह सियाणा , सीबीईओ चुन्नीलाल ,पीईईओ भंवर सिंह , बागरा थानाधिकारी तेजू सिंह ,एपीसी चंद्रकांत रामावत, रूप सिंह राठौड़ नारणावास ,महादेवा राम देवासी उप प्रधान रानीवाड़ा,किशना राम सारण,रामनिवास साहू, प्रभाराम,हरीश चौधरी प्रोफेसर वीर वीरमदेव महाविद्यालय जालोर,वगताराम चौधरी प्रोफेसर ,लच्छाराम धांधू,प्रकाश नारायण गहलोत, सुरेश चौधरी ,बजरंग लाल मीणा,सहदेव मंडा ,हनुमाना राम रांगी,बालकृष्ण व्यास,पकाराम देवासी,हड़मत सिंह देवड़ा, खीमा राम चौधरी दीगांव , भगवत सिंह नारणावास , राजू राम ,विनोद चौधरी,जगदीश सिंह नारणावास , चंदन सिंह सियाणा , पूरण सिंह डुडसी , हीरा राम सियाणा , जेताराम , हीना जाट , कीर्ति शर्मा, जेरूपराम, राजेन्द्र उदावत ,भावना , प्रकाश भारती , बालू सिंह ,लक्ष्मी चौधरी , भरत चौधरी , दीपक गुप्ता , भोला राम , मोहन लाल , मुकेश चौधरी, वचना राम आदि मौजूद थे।
Must Read: जालोर के जसवंतपुरा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने आए परिवादी को ही धमकाया, जेल में डालने की दी धमकी
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.