Jaipur सवाई मान सिंह स्टेडियम : Sawai Man Singh Stadium में बनेगा हाई टेक्नोलोजी युक्त फिजियोथैरेपी केंद्र, सीएम ने 8 करोड़ 55 लाख रुपए की दी स्वीकृति

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों को उच्च तकनीक पर आधारित फिजियोथैरेपी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सराहनीय कदम उठाया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हाई परफोरमेंस ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। 

Sawai Man Singh Stadium में बनेगा हाई टेक्नोलोजी युक्त फिजियोथैरेपी केंद्र, सीएम ने 8 करोड़ 55 लाख रुपए की दी स्वीकृति

जयपुर।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खिलाड़ियों को उच्च तकनीक पर आधारित फिजियोथैरेपी सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सराहनीय कदम उठाया है। 
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में हाई परफोरमेंस ट्रेनिंग एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर की स्थापना की जाएगी। 
इस सेंटर की स्थापना के लिए सीएम गहलोत ने 8.55 करोड रुपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दे दी। 
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने राज्य बजट 2021-22 में इस केन्द्र की स्थापना की घोषणा की थी।
गहलोत ने सेंटर की स्थापना के लिए 6 करोड़ 52 लाख रुपए तथा संचालन एवं रख-रखाव के लिए 2 करोड़ 3 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है।


सीएम ने ऋण दस्तावेजों पर दी स्टाम्प ड्यूटी की छूट
वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना से संबंधित प्रयोजनों के लिए पात्र व्यक्तियों के पक्ष में चिन्हित बैंकों एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा 31 मार्च, 2022 तक जारी किए जाने वाले ऋण दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी से छूट प्रदान करने का संवेदनशील निर्णय किया है। 
उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के कारण आजीविका के संकट से प्रभावित होने वाले स्ट्रीट वेंडर्स तथा सर्विस सेक्टर के युवाओं एवं बेरोजगारों को स्वरोजगार से जोड़ने एवं उनकी रोजमर्रा की जरूरतों के लिए 50 हजार रूपए तक का ऋण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह योजना प्रारंभ की गई है। 
योजना का लक्ष्य गली-मोहल्ले में फेरी चलाने वालों, रिक्शाचालक, कुम्हार, दर्जी, धोबी, हेयर ड्रेसर, मिस्त्री, पेंटर आदि का काम कर गुजर -बसर करने वालों तथा बेरोजगार युवाओं को आर्थिक संबल प्रदान कर उन्हें आजीविका एवं स्वरोजगार के लिए बिना किसी गारंटी के माइक्रो-क्रेडिट सुविधा प्रदान करना है।
मुख्यमंत्री ने योजना के तहत स्वीकृत किए जाने वाले 50 हजार रुपए तक के ऋण दस्तावेजों पर स्टाम्प ड्यूटी से छूट देने की मंजूरी दी है।

Must Read: नाथद्वारा में मोरारी बापू की रामकथा सुनने पहुंचे राज्यपाल, लोकसभा-विधानसभा अध्यक्ष और सरकार के मंत्री—विधायक

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :