भारत: बेलगावी में देखा गया तेंदुआ, 22 स्कूलों में छुट्टी की घोषणा

बेलागवी (कर्नाटक), 22 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी जिले के अधिकारियों ने एक रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के सूचना के बाद सोमवार को इलाके के 22 प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।बेलगावी शहर छावनी क्षेत्र और

बेलगावी में देखा गया तेंदुआ, 22 स्कूलों में छुट्टी की घोषणा
बेलागवी (कर्नाटक), 22 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक के बेलगावी जिले के अधिकारियों ने एक रिहायशी इलाके में तेंदुआ देखे जाने के सूचना के बाद सोमवार को इलाके के 22 प्राथमिक और उच्च विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

बेलगावी शहर छावनी क्षेत्र और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। खबर मिली थी कि तेंदुआ एक निजी स्कूल परिसर के पास देखा गया था। उसके गोल्फ ग्राउंड के आसपास होने की उम्मीद है।

तेंदुए को सबसे पहले एक निजी बस चालक ने देखा और इलाके के लोगों को इसकी सूचना दी। जिसके चलते निवासी दहशत में आ गए।

तेंदुए को पिंजरे में कैद करने के लिए वन अधिकारी अपनी योजना में जुटे हुए हैं। बेलगावी शहर के जाधवनगर में एक निर्माण मजदूर पर हमला होने के बाद से अधिकारी 18 दिनों से तेंदुए को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

शिक्षा विभाग के उप निदेशक बसवराज नलतावाड़ा ने तेंदुए की हमले की आशंका के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है।

--आईएएनएस

पीके/एसकेपी

Must Read: मणिपुर में हथियारों की बरामदगी को लेकर राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की स्टेटस रिपोर्ट

पढें भारत खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :