Rajasthan @ मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण: राज्यपाल कलराज मिश्र ने जस्टिस कुरैशी को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की दिलाई शपथ
राजस्थान
12 Oct 2021
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को अपरान्ह राजभवन में जस्टिस अकील अब्दुलहामिद कुरैशी को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई।

जयपुर।
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को अपरान्ह राजभवन में जस्टिस अकील अब्दुलहामिद कुरैशी को राजस्थान उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाई। जस्टिस कुरैशी राजस्थान उच्च न्यायालय के 38वें मुख्य न्यायाधीश हैं। शपथ ग्रहण समारोह के प्रारम्भ में मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने जस्टिस कुरैशी को शपथ दिलवाने का आग्रह किया।
समारोह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधानसभा अध्यक्ष सी.पी.जोशी, मंत्रिमण्डल के सदस्यगण एवं जनप्रतिनिधिगण, राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशगण, अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं जस्टिस कुरैशी के परिजन उपस्थित रहे।
पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.