BJP सरकार के कैबिनेट मंत्री के आरोप: मुस्लिम लॉ बोर्ड के महासचिव ने आमेर में मंदिर माफी, सिवाय चक और पुलिस विभाग को आवंटित करीबन 1400 बीघा जमीन पर किया अवैध कब्जाः- किरोडीलाल मीणा

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव फजल उर रहीम पर जयपुर में मंदिर माफी, सिवाय चक, पुलिस विभाग को आवंटित करीबन 1400 बीघा जमीन सहित अन्य प्रदेशों में अवैध कब्जा कर लिया है। वहीं दूसरी ओर फजल उर रहीम द्वारा संसद में पेश किया गया वक्फ संशोधित बिल 2024 को लेकर विपक्षी राजनेताओं के साथ मिलकर देशभर में भ्रम फैलाया

मुस्लिम लॉ बोर्ड के महासचिव ने आमेर में मंदिर माफी, सिवाय चक और पुलिस विभाग को आवंटित करीबन 1400 बीघा जमीन पर किया अवैध कब्जाः- किरोडीलाल मीणा

जयपुर, 30 सितंबर 2024। कैबिनेट मंत्री किरोडी लाल मीणा ने सोमवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव फजल उर रहीम पर जयपुर में मंदिर माफी, सिवाय चक, पुलिस विभाग को आवंटित करीबन 1400 बीघा जमीन सहित अन्य प्रदेशों में अवैध कब्जा कर लिया है।

वहीं दूसरी ओर फजल उर रहीम द्वारा संसद में पेश किया गया वक्फ संशोधित बिल 2024 को लेकर विपक्षी राजनेताओं के साथ मिलकर देशभर में भ्रम फैलाया जा रहा है। ऐसा व्यक्ति जो वक्फ सहित मंदिर, ट्रस्ट एवं आदिवासियों की जमीन को बेचकर राष्ट्र विरोधी कार्यों में लिप्त है,

वहीं व्यक्ति एक संगठित गिरोह बनाकर वक्फ बिल का विरोध कर रहा है। इस मामले की ईडी, सीबीआई और एसओजी से जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

कैबिनेट मंत्री किरोडी लाल मीणा ने कहा कि फजल उर रहीम ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कर्नाटक सीएम सिद्दारमैया, पूर्व मंत्री सलमान खुर्शीद, एनसीपी के शरद पवार,  तमिलनाडु के सीएम स्टालिन सहित अनेक लोगों के साथ मिलकर देशभर में नरेंद्र मोदी के खिलाफ षडयंत्र रचकर आम मुस्लमान भाईयों को भडकाते हुए देश में अशांति और अस्थितरता फैलाने का काम किया है।

एक ओर फजल उर रहीम द्वारा फर्जी दस्तावेजों के आधार पर वक्फ, ट्रस्ट और मंदिर माफी की जमीनों को हड़पी जा रही है, वहीं दूसरी ओर खाड़ी देशों से अवैध धन प्राप्त कर देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
 
कैबिनेट मंत्री किरोडीलाल मीणा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के स्टे आदेश के बावजूद फजल उर रहीम और इसके भाई जिया उर रहीम ने कुछ लोगों के साथ मिलकर किशनपुरा ,आमेर में 900 बीघा राजकीय भूमि पर कब्जा कर धर्म विशेष के लोगों की 12 अवैध कॉलोनी बसा दी।

वहीं किशनपुरा व आमेर में राजस्थान पुलिस विभाग को आवंटित 500 बीघा पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि फजल उर रहीम की बेटी सुल्ताना राजस्थान कांग्रेस में महिला कांग्रेस में महासचिव, दामाद मोहम्मद शोएब प्रदेश कांग्रेस कमेटी का सदस्य है।

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के राज में अपनी बेटी-दामाद के साथ मिलकर फजल उर रहीम ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा कर लिया। 

कैबिनेट मंत्री किरोडीलाल मीणा ने कहा कि फजल उर रहीम ने मंदिर माफी की जमीन पर एक दर्जन से अधिक अवैध कॉलोनियां बसा दी।

इनमें कामां नगर, अशरफ कॉलोनी, जामिया नगर, कबीर नगर, इबादत नगर, मदीना नगर, हिदायत नगर, कलाम नगर, रंगरेज सिटी, एम के विहार, डायमंड नगर और स्टार सिटी शामिल है। इन कॉलोनियों में 40 मस्जिदें व 30 अवैध बूचडखाने संचालित किए जा रहे है।

फजल उर रहीम ने एक नया पाकिस्तान जयपुर के सडवा मोड में बसा दिया। सडवा, जयसिंहपुरा खोर, आमेर में फजल द्वारा धर्म विशेष के लोगों को लाकर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। 

कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि फजल और  जिया-उर-रहीम ने 2005 में फर्जी इकरारनामा के जरिए जामिया हिदायत ट्रस्ट जयपुर और मौलाना अब्दुल रहीम एजुकेशनल ट्रस्ट की जयपुर व अहमदाबाद में स्थित 18 से 20 बीघा भूमि करोड़ों रुपए में बेचकर इन पर समुदाय विशेष की अवैध कॉलोनियां बसा दीं।

इन्होंने मुंबई में भी आदिवासियों की जमीन को बेचकर करोड़ों रुपए अर्जित किए। फजल ने मौलाना अब्दुल रहीम एजुकेशनल ट्रस्ट व मूसा फाउंडेशन ट्रस्ट बना कर इन ट्रस्टों के बैंक खातों में करोड़ों रूपयों का लेनदेन किया। यह एफसीआरए का उल्लघंन है। 

कैबिनेट मंत्री किरोडी लाल मीणा ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जयसिंहपुरा खोर पुलिस थाने में इनके खिलाफ जमीनों के अवैध कब्जा करने सहित अन्य 5 मुकदमें लगाए गए लेकिन कांग्रेस सरकार ने इन की रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की।

कोर्ट से इस्तेगासे के माध्यम से दर्ज मुकदमों में कार्रवाई करने की बजाए उनमें एफआर लगाकर फाइल बंद कर दी गई। 

Must Read: विवाहिता के प्राइवेट पार्ट में डाली कांच की बोतल, गैंगरेप के बाद उतार दिया मौत के घाट

पढें क्राइम खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :