राजनीति से पूर्व प्रशासन में फेरबदल: गहलोत सरकार ने 283 अफसरों के किए तबादले, अब कालूराम खौड़ सिरोही एडीएम और रमेश चंद बहडिया एसडीएम

राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले मंगलवार देर रात प्रशासनिक तंत्र को बदल दिया गया। गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 283 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रिमंडल में पहले फेरबदल से पहले प्रशासनिक तंत्र में यह सबसे बड़ा बदलाव बताया जा रहा है।

गहलोत सरकार ने 283 अफसरों के किए तबादले, अब कालूराम खौड़ सिरोही एडीएम और रमेश चंद बहडिया एसडीएम

जयपुर। 
राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल से पहले मंगलवार देर रात प्रशासनिक तंत्र को बदल दिया गया। गहलोत सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 283 अफसरों के तबादले कर दिए हैं। मंत्रिमंडल में पहले फेरबदल से पहले प्रशासनिक तंत्र में यह सबसे बड़ा बदलाव बताया जा रहा है। बात कहीं सीमावर्ती जिले जालोर सिरोही की तो राजधानी में गंगानगर शुगर मील के जीएम को जालोर एडीएम पद पर लगाया है। वहीं दूसरी ओर सिरोही जिले में  स्थानीय अधिकारियों को बदलते हुए नए पद प्रदान किया गया। सिरोही जिले में अब कालूराम खौड़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर होंगे। वहीं सिरोही जिले के उपखंड अधिकारी के पद पर रमेश चंद्र बहडिया को लगाया है। जबकि पिंडवाडा में हंसमुख कुमार को एसडीएम पद पर नियुक्ति दी गई  है।
आप को बता दें कि 283  अफसरों के तबादलों में सरकार ने उन 98 स्थानों पर अफसरों को तैनात किया है, जो पिछले काफी समय से रिक्त पड़े थे। इनके अलावा बड़ी संख्या में जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात उपखंड अधिकारियों को भी बदला गया है। यानी जिलों में तैनात 111 एसडीएम बदल दिए गए हैं। वहीं सरकार ने देर रात ही तहसीलदार सेवा के 24 अफसरों को राजस्थान प्रशासनिक सेवा की कनिष्ठ वेतन श्रृंखला में पदोन्नत भी कर दिया है। सरकार ने प्रियंका गोस्वामी को जीएडी से हटाकर राज्य सूचना आयोग में सचिव बनाया है। यूडीएच में संयुक्त सचिव त्रिभुवनपति को कॉलेज शिक्षा में अतिरिक्त आयुक्त की जिम्मेदारी दी है। 
त्रिभुवनपति होंगे अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर
सरकार की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक त्रिभुवनपति, संयुक्त सचिव नगरीय विकास से अतिरिक्त आयुक्त कॉलेज शिक्षा जयपुर,
पुष्पा सत्यानी, राजस्व अपील अधिकारी बीकानेर से संयुक्त सचिव पीएचईडी जयपुर, श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त आयुक्त, जेडीए से संयुक्त सचिव जल संसाधन, जयपुर, रामदयाल मीणा-2, एडीएम सिटी कोटा से यूआईटी सचिव चित्तौडग़ढ़, खजान सिंह, निदेशक गोपालन से एडीएम भिवाड़ी, अरुण कुमार पुरोहित, एडीशनल डीसी जोधपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर, प्रियंका गोस्वामी, संयुक्त सचिव, जीएडी से सचिव राज्य सूचना आयोग,जगजीत सिंह मोगा, एडीएम-2, जयपुर से सचिव प्रशासन जयपुर डिस्कॉम, राजेंद्र कुमार वर्मा, एपीओ थे अब रजिस्ट्रार राजस्थान सिविल सेवा अपीलीय अधिकरण बाबूलाल गोयल, अति. आयुक्त कॉलेज शिक्षा से एडीशनल डीसी जयपुर, बालमुकुंद असावा, कार्यकारी निदेशक आरएसएमएम उदयपुर से संयुक्त सचिव वित्त व्यय-2 जयपुर, गजेंद्र राठौड़, एडीएम सिटी अजमेर से भू-प्रबंध अधिकारी, भीलवाड़ा, कमलराम मीणा, एडीएम-2 अलवर से आयुक्त नगर निगम, भरतपुर लगाया है। 
जालोर के एडीएम होंगे केसरलाल मीणा
आदेशों के मुताबिक केसरलाल मीणा जीएम जीएसएम जयपुर से एडीएम जालौर लगाया गया। इसी तरह अजय असवाल, संयुक्त सचिव वित्त-व्यय-2 जयपुर से उपायुक्त कॉमर्शियल टैक्सेज, जयपुर, नवनीत कुमार, एपीओ अब संयुक्त सचिव यूडीएच जयपुर होंगे। लक्ष्मीकांत बालोत, एपीओ- संयुक्त सचिव पशुपालन विभाग, जयपुर, अवधेश सिंह अति. आयुक्त जेडीए जयपुर से संयुक्त सचिव यूडीएच डॉ. गिरीश पाराशर, अति. आयुक्त जेडीए जयपुर से एडीएम- न्याय-2 जयपुर, नारायणसिंह चारण, एपीओ से सीईओ जिला परिषद जैसलमेर, रामनिवास जाट-2 एपीओ से सीईओ जिला परिषद चूरू उम्मेद सिंह संयुक्त सचिव डीओपी से सीईओ जिला परिषद सवाईमाधोपुर, डॉ. महेंद्र लोढ़ा, भूप्रबंध अधिकारी कोटा से एडीएम सिटी कोटा,  दीप्ति कछवाहा, जीएम प्रशासन, एडीएमए जयपुर से अति. निदेशक साक्षरता एवं सतत शिक्षा, सत्तार खान, सीईओ जिला परिषद चूरू से अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम जयपुर हेरिटेज, राजेंद सिंह कविया, एडीएम-2 जयपुर से आयुक्त नगर निगम जोधपुर उत्तर प्रवीण कुमार लेखरा, डीजीएम आरएसएलडीसी से राजस्व अपील अधिकारी, गंगानगर लगाया गया। आदेशों की सूची में 283 नाम है।

Must Read: जालोर की वि‍श्नोंई गैंग राजधानी में पटवारी परीक्षा में करवा रही थी नकल, डमी परीक्षार्थी बैठाने के मामले में 2 अभियुक्त गिरफ्तार

पढें राजस्थान खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :