Users को लगेगा झटका: 1 अक्टूबर से बंद हो जाएगा ‘फेसबुक’ का ये लोकप्रिय फीचर, यूजर्स की ये सुविधा हो जाएगी बंद!
नई दिल्ली । करोड़ों लोगों के जीवन का हिस्सा बन चुका फेसबुक (Facebook) अब एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है। फेसबुक अपने सबसे लोकप्रिय फीचर को बंद करने वाला है। ऐसे यूजर्स 1 अक्टूबर से इस फीचर का लाभ नहीं उठा पाएंगे। जी हां, फेसबुक अपने लाइव शॉपिंग फीचर (Live Shopping Feature) को बंद कर रहा है।
शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म पर ध्यान केंद्रित करना लक्ष्य
दरअसल, फेसबुक अपने लाइव शॉपिंग फीचर से ध्यान हटाकर अपने मुख्य ऐप और इंस्टाग्राम पर शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म रील्स पर ध्यान केंद्रित करना चाहता है। ऐसे में वह लाइव शॉपिंग फीचर को बंद कर रहा है। हालांकि, फेसबुक यूजर्स अभी भी लाइव इवेंट टेलीकास्ट करने के लिए फेसबुक लाइव का उपयोग कर सकेंगेे, लेकिन वे अपने फेसबुक लाइव वीडियो में प्रोडक्ट प्लेलिस्ट या प्रोडक्ट्स को टैग नहीं कर सकेंगे।
ये भी पढ़ें:- PNG Price Hike: महंगाई की मार के बीच आम जनता को फिर झटका, अब पीएनजी के दामों में बढ़ोतरी
प्रोडक्ट्स को टेलीकास्ट करने और बेचने की सुविधा देता है Live Shopping Feature
आपको बता दें कि, लाइव फीचर को सबसे पहले 2018 में थाईलैंड में रोल आउट किया गया था। जिसके बाद ये युजर्स में काफी लोकप्रिय बनता गया। फेसबुक का लाइव शॉपिंग फीचर क्रिएटर्स को प्रोडक्ट्स के बारे में टेलीकास्ट करने और बेचने की सुविधा देता है।
ये भी पढ़ें:- मेघों का मल्हार: राजस्थान में इस बार रिकॉर्ड तोड़ेगी बारिश! राखी तक चलेगा भारी बारिश का दौर, कई बांधों के गेट खोले
Must Read: चीन के खिलाफ भारत सरकार की बड़ी तैयारी, बैन होंगे 12,000 रुपये से कम वाले चाइनीज फोन!
पढें तकनीक खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.