PM Modi Visit: डॉ. पूनियां ने आमजन को पत्रक एवं पीले चावल बांटकर PM Modi के कल के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितम्बर को राजस्थान के आबूरोड आगमन के चलते अभिनंदन-स्वागत की तैयारियों को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 28 सितम्बर से आबूरोड और सिरोही के प्रवास पर हैंl

डॉ. पूनियां ने आमजन को पत्रक एवं पीले चावल बांटकर PM Modi के कल के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील की

आबू रोड/ जयपुर | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 30 सितम्बर को राजस्थान के आबूरोड आगमन के चलते अभिनंदन-स्वागत की तैयारियों को ऐतिहासिक बनाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां 28 सितम्बर से आबूरोड और सिरोही के प्रवास पर हैंl जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत-अभिनंदन की तैयारियों का जायजा ले रहे हैंl स्वागत के पूरे रूट चार्ट और स्वागत की तैयारियों का अवलोकन कर रहे हैंl

आज लगातार दूसरे दिन डॉ. सतीश पूनियां ने स्थानीय व आसपास के जिलों के पदाधिकारी, सांसद और विधायकों के साथ अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर बैठकें की और आबूरोड कस्बे में आमजन, व्यापारियों, युवाओं महिलाओं को पत्रक और पीले चावल बांटकर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वागत कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने की अपील कीl

सतीश पूनियां और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने आज दूसरे दिन भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के अभिनंदन कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया, पूरे रूट चार्ट की तैयारियों को देखा और हवाई पट्टी पर स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लियाl

सतीश पूनियां ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आबू रोड आगमन पर राजस्थान की तरफ से भेंट करने के लिए सियावा गांव (आबू रोड) में वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने वाली आदिवासी समाज की टीपू देवी  के हाथों से निर्मित मिट्टी की प्रतिमूर्ति खरीदी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेंट कर अभिवादन करेंगेl

स्वागत कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के दौरान सतीश पूनियां और चंद्रशेखर के साथ सांसद देवजी पटेल, राजेंद्र गहलोत, विधायक समाराम गरासिया, जगसीराम कोली नारायण सिंह देवल, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, सुशील कटारा, जिला अध्यक्ष नारायण पुरोहित, जिला संगठन प्रभारी मदन राठौड़ इत्यादि उपस्थित रहेl

Must Read: गहलोत सरकार मेहरबान! राजस्थान की महिलाओं को मिलेगा ‘स्मार्ट फोन’

पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :