भारत में कोरोना संक्रमण : देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े में गिरावट, 24 घंटे में 43504 नए केस, सर्वाधिक महाराष्ट्र में और केरल में

भारत में कोरोना के नए मामलों में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। अगर देश में पिछले 24 घंटों के केस देखें तो 43,504 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।  जबकि  44,204 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए और 908 लोगों ने इस महामारी से जान गंवा दी।

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़े में गिरावट, 24 घंटे में 43504 नए केस, सर्वाधिक महाराष्ट्र में और केरल में

नई दिल्ली।
भारत में कोरोना की दूसरी लहर या यूं कहा जाए कि कोरोना वायरस(Corona virus) धीरे धीरे कमजोर हो रहा है। भारत में कोरोना(Corona cases in India) के नए मामलों में फिर एक बार गिरावट दर्ज की गई है। अगर देश में पिछले 24 घंटों के केस देखें तो 43,504 नए मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है।  जबकि  44,204 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए और 908 लोगों ने इस महामारी से जान गंवा दी। इस दौरान सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र (more than 9 thousand positive in Maharashtra in 24 hours) में (9,083) और केरल (13,772) में सामने आए। इन दोनों राज्यों में फिलहाल सबसे ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। बीते दिन देश में आए कुल मामलों के 53 प्रतिशत मामले इन्हीं दोनों राज्यों में सामने आए हैं। गुरुवार को एक्टिव केस यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 1,625 की कमी आई है। एक दिन पहले ही इसमें 336 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। बीते 105 दिन में यह पहली बार था जब एक्टिव केस बढ़े थे। इससे पहले 12 मई को इसमें 6,399 का उछाल आया था। 
महाराष्ट्र और केरल में कोरोना केस पर पीएम की चिंता
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने महाराष्ट्र और केरल में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता(PM's concern on Corona case in Maharashtra and Kerala) व्यक्त की थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हम तस्वीरों और वीडियो में देख रहे हैं कि सभी लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर बिना मास्क और बिना सामाजिक दूरी बनाए घूम रहे हैं। यह अच्छा नजारा नहीं है और इससे हममें डर की भावना पैदा होनी चाहिए। मोदी ने कहा कि ऐसे समय में लापरवाही के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। एक गलती के दूरगामी प्रभाव होंगे और कोरोना पर काबू पाने की लड़ाई कमजोर होगी। सभी को यह याद रखना चाहिए कि कोरोना का खतरा टला नहीं है। 
केरल में कोरोना के हालात
केरल राज्य में गुरुवार को 13,772 नए मामले सामने आए। जबकि 11,414 लोग कोरोना से ठीक हुए । वहीं इस बीमारी से 142 लोगों की मौत हो गई। अब तक राज्य में 30.25 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 29 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14,250 लोगों की मौत हो गई। 1.10 लाख मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।
महाराष्ट्र के हालात भी बदतर
महाराष्ट्र में गुरुवार को 9,083 लोग संक्रमित पाए गए। 8,815 लोग ठीक हुए और 439 लोगों की मौत हो गई। यहां अब तक 61.31 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 58.89 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.24 लाख लोगों की मौत हुई है। फिलहाल 1.14 लाख मरीजों का इलाज चल रहा है।    
राजस्थान में 24 घंटे में महज 64 लोग संक्रमित
प्रदेश में गुरुवार को 69 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए और 180 लोग ठीक हुए। अब तक राज्य में 9.52 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 9.43 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 8,942 मरीजों की मौत हो चुकी है। फिलहाल 824 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Must Read: शहर के वार्ड नम्बर 47 में चिकित्सा शिविर आयोजित, भाजपा पार्षद रेखा राठौड़ ने जताया आभार

पढें लाइफ स्टाइल खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.

  • Follow us on :