Parliament सांसद कोरोना पॉजिटिव: Indian Parliament में पहुंचा कोरोना वायरस, बहुजन समाज पार्टी के सांसद की रिपोर्ट पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी जानकारी
देश में कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच अब एक नई चिंता बढ़ गई। भारतीय संसद में अब कोरोना की एंट्री हो गई। आज एक सांसद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। बहुजन समाज पार्टी का सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है।
नई दिल्ली, एजेंसी।
देश में कोरोना के नए वैरिएंट के खतरे के बीच अब एक नई चिंता बढ़ गई। भारतीय संसद में अब कोरोना की एंट्री हो गई।
आज एक सांसद की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई। बहुजन समाज पार्टी का सांसद दानिश अली ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी दी है।
चिंता की बात यह है कि दानिश सोमवार तक संसद की कार्यवाही में शामिल थे।
ऐसे में उन्होंने संपर्क में आने वालों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है।
दानिश अली ने ट्वीट किया कि वैकसीनेटेड होने के बावजूद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई।
फिलहाल कोरोना के हल्के लक्षण सामने आए है, इस लिए मेरे संपर्क में आने वाले टेस्ट करवाने के साथ आइसोलेट हो जाए।
दानिश के लिखा कि उन्होंने संसद भी अटेंड की थी। संसद में शीतकालीन सत्र 23 दिसंबर तक चलेगा।
देश में ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ओमिक्रॉन संक्रमण के 204 केस सामने आ गए।
वहीं दूसरी ओर भारत में कोरोना के टीकाकरण अभियान की बात की जाए तो अब तक 138 करोड़ से अधिक लोगों के टीके लगाए जा चुके हैं।
वहीं भारत में 79 हजार कोरोना के केस सक्रिय है। सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं, वर्तमान में 0.23 प्रतिशत केस एक्टिव है।
इसके विपरीत स्वस्थ होने वालों की दर 98.40 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 8043 रोगी स्वस्थ हो गए।
जबकि 5326 नए मामले आए हैं
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.