25 अगस्त को होगी सुनवाई: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव आए मुश्किल में, कोर्ट में परिवाद हुआ दायर
भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु किशोर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अमर्यादित ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव पर मुजफ्फरपुर जिले के एमपी-एमएलए की कोर्ट में मामला दर्ज कराया है।
मुजफ्फरपुर | बिहार के उप मुख्यमंत्री बनते ही तेजस्वी यादव परेशानी में आ गए हैं। उनके खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट के एमपी एमएलए कोर्ट में परिवाद दायर हुआ हैं। जिस पर 25 अगस्त को सुनवाई होगी। ऐसे में तजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।
केंद्रीय मंत्री पर अमर्यादित ट्वीट करने का आरोप
जानकारी के मुताबिक, भाजपा नेता और सामाजिक कार्यकर्ता दिव्यांशु किशोर ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर अमर्यादित ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए तेजस्वी यादव पर मुजफ्फरपुर जिले के एमपी-एमएलए की कोर्ट में मामला दर्ज कराया है। दिव्यांशु किशोर का आरोप है कि, तेजस्वी यादव की इस टिप्पणी से हिंदू भावनाएं आहत हुई है।
धारा 504 और 506 के तहत आपराधिक मामला दर्ज
तेजस्वी यादव के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 504 और 506 के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज कराया है। जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई की तिथि 25 अगस्त 2022 को तय की है। गौरतलब है कि हालही के दिनों राजद नेता और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ एक अमर्यादित टिप्पणी की गई थी।
Must Read: जनता समझ गई, अब आपको चुनने की चूक नहीं करेगी
पढें राजनीति खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News) के लिए डाउनलोड करें First Bharat App.